एक्सप्लोरर
Advertisement
RECORD WI vs IND: 'वर्ल्ड रिकॉर्ड' बनाने से 8 विकेट दूर रविचन्द्रन अश्विन
WI vs IND: टीम इंडिया के स्टार ऑल-राउंडर अश्विन रविचन्द्रन टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज़ 350 विकेट लेने से 8 विकेट दूर हैं.
भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज़ दौरे पर कमाल का प्रदर्शन कर रही है. लेकिन अब तक जिस खिलाड़ी को कैरीबियाई धरती पर भारतीय फैंस मिस कर रहे हैं वो हैं रिकॉर्ड किंग अश्विन रविचन्द्रन. अश्विन ने वेस्टइंडीज़ में कुल 11 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 21.85 के लाजवाब औसत से 60 विकेट अपने नाम किए हैं. जिसमें उनका स्ट्राइक रेट भी 46.2 का है.
लेकिन अब अगर 30 अगस्त शुरु होने जा रहे दूसरे टेस्ट में अश्विन को खेलना मौका मिलता है तो वो एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. अश्विन टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज़ 350 विकेट लेने से 8 विकेट दूर हैं. अगर वो वेस्टइंडीज़ के खिलाफ ये कारनामा करने में कामयाब रहते हैं तो वो दिग्गज गेंदबाज़ मुथैया मुरलीथरन की बराबरी कर लेंगे.
वेस्टइंडीज़ के साथ साल 2016 में खेली आखिरी सीरीज़ में भी अश्विन ने कमाल की गेंदबाज़ी की थी. उन्होंने उस सीरीज़ में 17 विकेट झटके थे और मैन ऑफ द सीरीज़ भी रहे थे.
हालांकि दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ के पहले मुकाबले में कप्तान विराट कोहली ने टीम संयोजन को ध्यान में रखते हुए अश्विन को टीम में जगह नहीं दी थी. इस मैच में इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह और इशांत शर्मा ने विरोधी खेमे को परेशान करके रख दिया था. जबकि स्पिन गेंदबाज़ी का जिम्मा रविन्द्र जडेजा पर रहा था.
अश्विन ने अब तक कुल 65 टेस्ट मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने बेमिसाल गेंदबाज़ी करते हुए 342 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं वनडे में भी अश्विन के नाम 150 विकेट हैं, हालांकि वो लंबे समय से वनडे और टी20 टीम से बाहर चल रहे हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
साउथ सिनेमा
ट्रेंडिंग
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion