भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज़ दौरे पर कमाल का प्रदर्शन कर रही है. लेकिन अब तक जिस खिलाड़ी को कैरीबियाई धरती पर भारतीय फैंस मिस कर रहे हैं वो हैं रिकॉर्ड किंग अश्विन रविचन्द्रन. अश्विन ने वेस्टइंडीज़ में कुल 11 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 21.85 के लाजवाब औसत से 60 विकेट अपने नाम किए हैं. जिसमें उनका स्ट्राइक रेट भी 46.2 का है.

लेकिन अब अगर 30 अगस्त शुरु होने जा रहे दूसरे टेस्ट में अश्विन को खेलना मौका मिलता है तो वो एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. अश्विन टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज़ 350 विकेट लेने से 8 विकेट दूर हैं. अगर वो वेस्टइंडीज़ के खिलाफ ये कारनामा करने में कामयाब रहते हैं तो वो दिग्गज गेंदबाज़ मुथैया मुरलीथरन की बराबरी कर लेंगे.

वेस्टइंडीज़ के साथ साल 2016 में खेली आखिरी सीरीज़ में भी अश्विन ने कमाल की गेंदबाज़ी की थी. उन्होंने उस सीरीज़ में 17 विकेट झटके थे और मैन ऑफ द सीरीज़ भी रहे थे.

हालांकि दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ के पहले मुकाबले में कप्तान विराट कोहली ने टीम संयोजन को ध्यान में रखते हुए अश्विन को टीम में जगह नहीं दी थी. इस मैच में इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह और इशांत शर्मा ने विरोधी खेमे को परेशान करके रख दिया था. जबकि स्पिन गेंदबाज़ी का जिम्मा रविन्द्र जडेजा पर रहा था.

अश्विन ने अब तक कुल 65 टेस्ट मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने बेमिसाल गेंदबाज़ी करते हुए 342 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं वनडे में भी अश्विन के नाम 150 विकेट हैं, हालांकि वो लंबे समय से वनडे और टी20 टीम से बाहर चल रहे हैं.