Ravi Ashwin IPL All Time XI: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास की बेस्ट इलेवन चुनी है. अश्विन ने इस टीम में क्रिस गेल, सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, जहीर खान, डेविड वॉर्नर और शेन वॉर्न जैसे दिग्गजों को शामिल नहीं किया है. 


अश्विन ने अपनी टीम में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को भी जगह नहीं दी है. वहीं इस टीम में केएल राहुल भी नहीं हैं. अश्विन ने दिग्गज बल्लेबाज शिखर धवन को भी नहीं चुना है. वहीं भारतीय स्पिनर की ऑल टाइम इलेवन में गौतम गंभीर भी नहीं हैं. 


अश्विन ने आईपीएल की अपनी ऑल टाइम इलेवन में महेंद्र सिंह धोनी को कप्तान चुना है. वहीं इस टीम में विराट कोहली और रोहित शर्मा को बतौर ओपनर चुना गया है. टीम में भुवनेश्वर कुमार, लसिथ मलिंगा और जसप्रीत बुमराह के रूप में तीन तेज गेंदबाज हैं. 


अश्विन ने अपनी टीम में छह बल्लेबाज, दो स्पिनर और तीन तेज गेंदबाजों को शामिल किया है. स्पिनर में राशिद खान और सुनील नरेन हैं. वहीं बल्लेबाजी विभाग में रोहित-विराट के अलावा सुरैश रैना और सूर्यकुमार यादव जैसे पावर हिटर भी हैं. साथ ही मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर एबी डिविलियर्स भी अश्विन की ऑल टाइम इलेवन का हिस्सा हैं. 


अश्विन की टीम को देखें तो रोहित शर्मा और विराट कोहली पारी की शुरुआत करेंगे. वहीं तीन नंबर पर मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना और चार नंबर पर सूर्यकुमार यादव हैं. इसके बाद एबी डिविलियर्स और एमएस धोनी पांच और छह नंबर के लिए हैं. इसका मतलब है कि दोनों को मैच फिनिशर की भूमिका में रखा गया है. इसके बाद सुनील नरेन और राशिद खान के रूप में दो स्पिनर हैं. यह दोनों स्टार निचले क्रम में बैटिंग भी कर सकते हैं. वहीं भुवनेश्वर कुमार, लसिथ मलिंगा और जसप्रीत बुमराह के रूप में तीन खतरनाक तेज गेंदबाज भी हैं.


रविचंद्रन अश्विन की ऑल टाइम आईपीएल इलेवन- रोहित शर्मा, विराट कोहली, सुरेश रैना, सूर्यकुमार यादव, एबी डिविलियर्स, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), सुनील नरेन, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, लसिथ मलिंगा और जसप्रीत बुमराह.