IND vs AUS 2nd Test Ashwin And Jadeja: पर्थ में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन प्रॉपर तेज गेंदबाज, एक फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर और एक स्पिन ऑलराउंडर से बॉलिंग डिपार्टमेंट तैयार किया था. मुकाबले में भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा प्लेइंग इलेवन में नहीं दिखाई दिए थे. अब एडिलेड में खेले जाने वाले पिंक बॉल टेस्ट भी अश्विन और जडेजा का पत्ता कटता हुआ दिख रहा है.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा कॉमेंट्री करते हुए नजर आ रह हैं. एडिलेड में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट से पहले पुजारा ने बताया कि क्यों रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा को पिंक बॉल टेस्ट में जगह नहीं मिलेगी.
पुजारा ने कहा कि पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया के पास कंप्लीट बॉलिंग अटैक दिखाई दिया था. स्पिनर के रूप में सुंदर इस लिहाज से ज्यादा अच्छे विकल्प नजर आते हैं क्योंकि उनके पास बैटिंग करने की भी खासी काबीलियत है.
ईएसपीएनक्रिकंफो पर पुजारा से पूछा गया कि क्या आप चाहते हैं कि दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया उसी बॉलिंग अटैक के साथ जाए? इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, "इस बॉलिंग अटैक ने हमें सफलता दी. बुमराह बहुत अच्छे दिखे. सिराज बहुत शानदार थे और फिर उन्हें हर्षित ने सपोर्ट किया. आपको मानना पड़ेगा कि उन्होंने बहुत शानदार गेंदबाजी की. वह अपना पहला मैच खेल रहे थे."
पुजारा ने आगे कहा, "नितीश कुमार ने थोड़ी बहुत गेंदबाजी की, तो मुझे लगता है कि वो चार तेज गेंदबाज प्रॉपर ऑप्शन हैं और साथ में वाशिंगटन सुंदर. जब उन्होंने शुरुआत की, तो ज्यादा अच्छे नहीं दिखे, लेकिन फिर उन्हें कुछ विकेट मिले. वाशिंगटन हमारे स्पिनर होने चाहिए क्योंकि वह अच्छी बैटिंग कर सकते हैं. उन्हें स्क्वॉड में शामिल करने की वजह यही है कि वह बैटिंग कर सकते हैं और मुझे लगता है कि यह दूसरे टेस्ट मैच में जूरूरी हिस्सा होगा."
आगे सुंदर की बैटिंग को लेकर पुजारा ने कहा, "अगर हम कुछ विकेट जल्दी गंवा देते हैं. अगर लोअर मिडिल ऑर्डर को योगदान देने की जरूरत है, तो वाशिंगटन वह काम कर सकते हैं."
ये भी पढ़ें...