Rohit Sharma vs Star Sports: रवि अश्विन ने किया रोहित शर्मा का बचाव, कहा- परसेप्शन को ओपिनियन बनने में देर नहीं लगती...
Ravi Ashwin On Rohit Sharma: रवि अश्विन ने कहा कि इस बारे में मैंने काफी बार बात किया है. इस तरह परसेप्शन को ओपिनियन बनने में देर नहीं लगती, इससे ब्रॉडकास्टर को बचना चाहिए.

Ravichandran Ashwin: पिछले दिनों टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर में शतक बनाया. इस मैच में रोहित शर्मा ने 85 बॉल पर 101 रन बनाए. वहीं, टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 90 रनों से हराया. रोहित शर्मा ने इंदौर में तकरीबन 3 साल बाद शतक का आंकड़ा पार किया. इस मैच के बाद रोहित शर्मा ने ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स पर अपनी भड़ास निकाली. अब रवि अश्विन ने रोहित शर्मा को डिफेंड किया है.
रवि अश्विन ने क्या कहा?
दरअसल, टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर ने कहा कि स्टार स्पोर्ट्स को आंकड़े दिखाने के मामले में जिम्मेदार होना चाहिए. रवि अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि रोहित शर्मा ने ब्रॉडकास्टर को लेकर अच्छा टॉपिक उठाया है. साथ ही उन्होंने कहा कि आंकड़ों के साथ छेड़छाड़ नहीं करना चाहिए. इस मामले में ब्रॉडकास्टर को जिम्मेदार होना चाहिए.
'परसेप्शन को ओपिनियन बनने में देर नहीं लगती'
रवि अश्विन ने कहा कि इस बारे में मैंने काफी बार बात किया है. इस तरह परसेप्शन को ओपिनियन बनने में देर नहीं लगती, इससे ब्रॉडकास्टर को बचना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर आप फैंस से कहेंगे कि 3-4 साल का गैप है, तो फैंस बहुत समझदार हैं. वहीं, बीसीसीआई सिलेक्टर पूरे सिस्टम का हिस्सा हैं, सब लोग जानते हैं कि सच्चाई क्या है? लेकिन अगर आप इसे आम आदमी के नजरिए से देखेंगे तो कहेंगे अरे सच में इसने रन नहीं बनाया है. जबकि कई नए खिलाड़ी लगातार रन बना रहे हैं. इस वजह से इसे बाहर करो.
'आप कहते हैं कि 1100 दिनों से शतक नहीं बनाया'
रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर में 1100 दिनों बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक बनाया. हालांकि, यह भी सच्चाई है कि इस दौरान रोहित शर्मा ने महज 16 वनडे मैच खेले. जिसमें 5 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया. रवि अश्विन ने कहा कि अगर हम पीछे देखें तो लोग कहते थे कि विराट कोहली ने 4 साल से इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक नहीं बनाया है, लेकिन आप जानते हैं कि उन 4 सालों में 8 महीने तक कोविड के कारण क्रिकेट नहीं हुई. इसके अलावा पूर्व भारतीय कप्तान ने कई बार ब्रेक ली.
'रोहित शर्मा पर सवाल उठाने का कोई मतलब नहीं'
रवि अश्विन कहते हैं कि रोहित शर्मा ने वनडे वर्ल्ड कप 2019 में लगातार एक के बाद एक शतक लगाए, वह प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे. टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर ने कहा कि पिछले 10-15 सालों में रोहित शर्मा ने जिस तरह बैटिंग की है, खासकर लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में... उस पर सवाल उठाने का कोई मतलब ही नहीं है.
'3 साल बस सुनने में ज्यादा लगता है'
दरअसल, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इंदौर में शतक बनाने के बाद ब्रॉडकास्टर पर जमकर बरसे थे. रोहित शर्मा ने कहा था कि कई वजहों से मैंने इस दौरान बहुत कम वनडे मैच खेला. साथ ही उन्होंने रिपोर्टर के सवाल पर कहा कि मैंने पिछले 3 साल में 17 इंटरनेशनल मैच खेले, जिसमें 12 वनडे मैच है. टीम इंडिया के कप्तान ने आगे कहा कि 3 साल बस सुनने में ज्यादा लगता है.
'आप लोगों को पता होना चाहिए कि वास्तव में क्या चल रहा है'
इंदौर वनडे के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि आप लोगों को पता होना चाहिए कि वास्तव में क्या चल रहा है? उन्होंने कहा कि मैं जानता हूं कि ब्रॉडकास्ट के दौरान यह शो का हिस्सा है, लेकिन कभी-कभी वो चीजें भी ध्यान देना चाहिए. भारतीय कप्तान ने कहा कि ब्रॉडकास्टर को भी क्या सच्चाई है दिखाना चाहिए.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

