Ravi Ashwin On Gautam Gambhir: टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय कोच के तौर पर राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो जाएगा. इसके बाद गौतम गंभीर का हेड कोच बनना तकरीबन तय माना जा रहा है. बहरहाल, इससे पहले भारतीय स्पिनर रवि अश्विन ने गौतम गंभीर पर अपनी बात रखी है. दरअसल, रवि अश्विन ने गौतम गंभीर की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि गौतम गंभीर फाइटर हैं. इसके अलावा वह प्रेरणास्रोत रहे हैं. टेस्ट करियर के शुरुआती दिनों में गौतम गंभीर ने मेरा मनोबल बढ़ाया था. साथ ही उन्होंने गौतम गंभीर से संबंधित पुराने वाक्ये को याद किया.


'गौतम गंभीर को बहुत गलत समझा गया है, यह सब...'


दरअसल, रविचंद्रन अश्विन ने अपनी किताब 'आई हैव द स्ट्रीट्स - ए कुट्टी क्रिकेट स्टोरी' लॉन्च की. इस मौके पर रवि अश्विन ने कहा कि मैं अपनी पहली पूर्ण श्रृंखला खेल रहा था, विश्व कप (2011) से पहले पहले दो वर्षों के दौरान मैं मैदान पर केवल ड्रिंक्स लेकर जाता था, उन्होंने शुरुआत में मुझे बहुत आत्मविश्वास दिया.  इससे पहले मेरे राज्य (तमिलनाडु) से बाहर ऐसा नहीं हुआ था. रवि अश्विन ने आगे कहा कि गौतम गंभीर को बहुत गलत समझा गया है, यह सब धारणा के बारे में है, वह किसी योद्धा की तरह है जिसे हार मानना पसंद नहीं है.


रवि अश्विन आगे कहते हैं कि हममें से कई लोगों के साथ सबसे बड़ा मुद्दा यह है कि हम अपने दिमाग में किसी को नायक का दर्जा दे देते हैं और बाकी सभी को भूल जाते हैं, यह एक खेल है, कोई फिल्मी कहानी नहीं, यहां कोई नायक और खलनायक नहीं हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि गौतम गंभीर एक प्रतिस्पर्धी हैं, उनकी जीतने की इच्छा और भूख अविश्वसनीय है, मेरे मन में (उनके लिए) बहुत सम्मान है.


ये भी पढ़ें-


Watch: आरोन जोन्स ने जड़ा 101 मीटर लंबा छक्का, देखते रह गए वेस्टइंडीज के गेंदबाज और खिलाड़ी


Watch: गौतम गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच के बारे में क्या सोचते हैं? पूर्व क्रिकेटर ने खुद दिया जवाब