टीम इंडिया के स्टार ऑल-राउंडर रविचन्द्रन अश्विन को भले ही वेस्टइंडीज़ दौरे पर दोनों में से एक भी टेस्ट में खेलने का मौका नहीं मिला हो. लेकिन उनके खेल की धार बिल्कुल भी कम नहीं हुआ है. ये उन्होंने एक बार फिर से दिखा दिया है.

वेस्टइंडीज़ के खिलाफ सफल दौरे के बाद जहां पूरी टीम स्वदेश लौट आई है. वहीं अश्विन इस समय इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट में धमाल मचा रहे हैं. अश्विन ने यहां पर नॉटिंघमशायर टीम के लिए खेलते हुए केंट के खिलाफ ऐसा प्रदर्शन कर दिया कि सबकी नज़रें उन्हीं पर जम गई.

Rहालांकि उनकी टीम को इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा.

इस मुकाबले में केन्ट की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 304 रन बनाए. इस पारी में नॉटिंघमशायर के लिए अश्विन ने 4 विकेट चटकाए. इसके बाद नॉटिंघमशायर की बल्लेबाज़ी आई. लेकिन नॉटिंघमशायर की टीम 124 रनों पर ऑल-आउट हो गई.

इसके बाद केन्ट की टीम दूसरी पारी खेलने उतरी और उसने 259 रन बनाए. लेकिन केन्ट की पारी को समेटने में एक बार फिर से अश्विन ने कमाल कर दिया. अश्विन ने दूसरी पारी में 5 विकेट अपने नाम किए.

इस तरह से नॉटिंघमशायर के सामने 440 रनों का लक्ष्य था. लेकिन नॉटिंघमशायर की टीम दूसरी पारी में भी कोई खास कमाल नहीं कर सकी और महज़ 212 रनों पर ऑल-आउट हो गई.

नॉटिंघमशायर के लिए दूसरी पारी में सबसे अधिक रन आर अश्विन ने बनाए. उन्होंने 55 रनों की पारी खेली. लेकिन उनके अलावा कोई और उनका साथ नहीं दे सका.