South Africa vs India 2nd Test: Johannesburg के Wanderers में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन भारत के सीनियर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने इतिहास रच दिया. अश्विन इस बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम करने वाले भारत के दूसरे स्पिनर बन गए हैं. इससे पहले पूर्व दिग्गज अनिल कुंबले ही यह कारनामा करने में सफल रहे थे. 


Johannesburg में विकेट लेने वाले भारत के दूसरे स्पिनर बने आर अश्विन


दरअसल, Johannesburg के मैदान पर विकेट लेने आर अश्विन भारत के दूसरे स्पिनर बन गए हैं. उन्होंने तीसरे दिन दक्षिण अफ्रीका के कीगन पीटरसन (Keegan Petersen) को आउट कर यह उपलब्धि हासिल की. अश्विन ने पीटरसन को 28 रनों पर एलबीडब्ल्यू आउट किया. 


IND vs SA 2nd Test Day 3 Stumps: दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे टेस्ट पर कसा शिकंजा, जीत से महज़ 122 रन दूर, भारत के हाथ से फिसला मैच


दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए बनाने हैं 240 रन


भारत से मिले 240 रनों के लक्ष्य के जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट पर 118 रन बना लिए. स्टम्प्स के समय कप्तान डीन एल्गर (Dean Elgar) 121 गेंदो में 46 और रासी वान डर डुसेन (Rassie van der Dussen) 37 गेंदो में 11 रनों पर नाबाद लौटे. वहीं भारत के लिए शार्दुल ठाकुर और रविचंद्रन अश्विन ने एक-एक विकेट लिया.


अश्विन के नाम हैं 430 विकेट


इसके साथ ही अश्विन के नाम टेस्ट क्रिकेट में 430 विकेट हो गए हैं. वह अपने करियर का 83वां टेस्ट खेल रहे हैं. बता दें कि अश्विन भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं. उनसे पहले कपिल देव (434 विकेट)  और अनिल कुंबले (619 विकेट) हैं.


Virat Kohli's Journey: अंडर19 विश्व कप से लेकर 70 इंटरनेशनल शतक तक, जानिए कैसा रहा विराट कोहली का अब तक का सफर