Ravichandran Ashwin Cryptic Post: भारतीय टीम ने मेलबर्न में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के चौथे मुकाबले में हार का सामना किया. ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न में टीम इंडिया को 184 रनों से हराकर सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली. टीम इंडिया का मुकाबला चल ही रहा था कि पूर्व भारतीय स्पिनर अश्विन की तरफ से नमक-मिर्च डालने का काम कर दिया गया. अश्विन ने लीडरशिप को लेकर बात की. 


मेलबर्न टेस्ट में टीम इंडिया हार की कगार पर पहुंच चुकी थी कि अश्विन की तरफ से एक्स पर एक पोस्ट सामने आई. इसके बाद अश्विन ने कुछ मिनट बाद ही दूसरी पोस्ट भी कर दी. पूर्व भारतीय स्पिनर की इस पोस्ट को टीम इंडिया की खराब फॉर्म और टीम की कप्तानी से जोड़ा जा रहा है. अश्विन ने अपनी पोस्ट में यह साफ नहीं किया कि उन्होंने किस संदर्भ में बात की है. 


अश्विन ने पहली एक्स पोस्ट में लिखा, "अच्छे लीडर तब उबरते हैं जब वे किसी भी चीज के लिए संकल्प दिखाते हैं." यह पोस्ट सुबह 9:49 बजे की गई थी. इसके कुछ ही देर बाद अश्विन की तरफ से दूसरी पोस्ट कर लिखा गया, "यह ट्वीट उन लोगों के लिए नहीं है जिनके पास फैन क्लब हैं."




गाबा टेस्ट के बाद अश्विन हो गए थे रिटायर 


बताते चलें कि ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए रविचंद्रन अश्विन को भी टीम इंडिया में शामिल किया गया था. उन्हें एडिलेड में खेले गए सीरीज दूसरे पिंक बॉल टेस्ट की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया गया. एडिलेड में अश्विन ने 1 विकेट चटकाया. इसके बाद टीम इंडिया ने सीरीज का तीसरा टेस्ट गाबा में खेला. गाबा टेस्ट में अश्विन को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बनाया गया. गाबा टेस्ट खत्म होने के तुरंत बाद अश्विन ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट का एलान कर दिया था. 


 


ये भी पढ़ें...


IND vs AUS: मेलबर्न में 13 साल बाद हारा भारत, जानें दिल टूटने वाली हार के 5 बड़े कारण