R Ashwin: बेटे के संन्यास के बाद पिता रविचंद्रन ने लगाया बड़ा आरोप, बोले- अश्विन को अपमानित किया गया
Ravichandran Ashwin: अश्विन के पिता ने कहा कि अश्विन अपमानित हो रहे थे, शायद इसी की वजह से उन्होंने अचानक संन्यास का एलान किया. आइए जानते हैं कि भारतीय स्पिनर के पिता ने क्या कुछ कहा.
Ravichandran Ashwin Was Humiliated: भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के इंटरनेशनल संन्यास के बाद उनके पिता ने बड़ा आरोप लगाया. अश्विन के पिता रविचंद्रन ने कहा कि उनके बेटे को अपमानित किया गया. पिता ने यह भी कहा कि शायद अपमानित होने के कारण ही अश्विन ने संन्यास लिया. पिता रविचंद्रन ने बताया कि अश्विन का संन्यास उनके लिए भी चौंका देने वाला था.
न्यूज 18 से बात करते हुए अश्विन के पिता रविचंद्रन ने कहा, "मुझे भी उनके रिटायरमेंट के बारे में आखिरी वक्त पर पता चला. मुझे नहीं पता था कि उसके दिमाग में क्या चल रहा है. एक तरफ उसके संन्यास से मुझे खुशी थी, लेकिन दूसरी तरफ उसने जिस अंदाज में ऐसा किया, उससे नाखुश भीं हूं. उसे और खेलना चाहिए था."
आगे अपमान के बारे में रविचंद्रन ने कहा, "संन्यास लेना उनकी इच्छा है. मैं इसमें कोई हस्तक्षेप नहीं कर सकता. लेकिन उसने जिस अंदाज में ऐसा किया उसकी कई वजह हो सकती हैं. वो सिर्फ वही जानता है, अपमान भी हो सकता है. जाहिर तौर पर यह भावुक पल है क्योंकि वह 14-15 साल से लगातार खेल रहा था और अचानक संन्यास ने काफी कुछ बदल दिया. यह एक झटका है और हम इसकी उम्मीद कर रहे थे क्योंकि अपमान हो रहा था. वह कब तक चीजें बर्दाशत करता. शायद इसी वजह से उसने अपना फैसला लिया."
गौरतलब है कि अश्विन के पिता ने साफ तौर पर जाहिर नहीं किया कि अश्विन के अचानक संन्यास के पीछे क्या वजह रही. इसके अलावा अश्विन ने भी संन्यास के फैसले पर ज्यादा बात नहीं की. भारतीय स्पिनर ने कहा कि वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं, लेकिन क्लब क्रिकटे खेलना जारी रखेंगे.
गौर करने वाली बात यह है कि अश्विन बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट के बाद संन्यास लिया और वह अपने घर वापस लौट आए. अश्विन ने सीरीज के बाकी दो टेस्ट के लिए वहां रुकने की फैसला नहीं किया.
ये भी पढ़ें...