Ravinchandran Ashwin on PAK vs BAN Test Series: भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने पाकिस्तान के महान क्रिकेटरों के प्रति दया दिखाई है. हाल ही में पाक टीम को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-0 से शर्मनाक हार मिली है. पाकिस्तान को पहले टेस्ट में 10 विकेट और दूसरे मुकाबले में 6 विकेट से हार नसीब हुई थी. यह एक चौंकाने वाला तथ्य है कि पाकिस्तान ने पिछले 1,000 दिनों से अपने घर पर कोई टेस्ट मैच नहीं जीता है.


अपने यूट्यूब चैनल पर रविचंद्रन अश्विन ने एक तरफ बांग्लादेश की तारीफ की, दूसरी ओर उन्होंने पाक टीम पर दया दिखाई है. उन्होंने कहा, "बांग्लादेश ने क्या शानदार जीत दर्ज की है, लेकिन पाकिस्तान के लिए यह उतनी ही बड़ी निराशा भी है. यह बेहद निराशाजनक है क्योंकि पाकिस्तान को हराना आसान नहीं है, लेकिन पिछले 1,000 दिन से उन्होंने अपने घर पर कोई टेस्ट मैच नहीं जीता है. पाकिस्तान में क्रिकेट फैंस के अंदर हमेशा जुनून भरा होता है."


पाक दिग्गजों के प्रति सहानुभूति


रविचंद्रन अश्विन ने पाक टीम की मौजूदा हालात को देखते हुए इस देश के दिग्गज क्रिकेटरों के प्रति सहानुभूति दिखाई है. उन्होंने कहा, "मुझे इस हार के बाद सबसे ज्यादा पाकिस्तान के दिग्गजों के लिए लग रहा है. वकार यूनुस, वसीम अकरम, शोएब अख्तर, इमरान खान, इंजमाम उल हक और मैं इस लिस्ट में कई नाम जोड़ सकता हूं. इस देश की क्रिकेट में खास विरासत रही है."


इसके अलावा अश्विन ने बांग्लादेश टीम की तारीफ करते हुए कहा कि इस टीम ने क्रिकेट के खेल में बहुत लंबा सफर तय किया है. उनके पास शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम और मेहदी हसन के रूप में अनुभवी बल्लेबाज हैं और टीम के अंदर युवा टैलेंट भी कूट-कूट कर भरा हुआ है.


यह भी पढ़ें:


Photos: परिवार से चोरी-छिपे प्यार, फिर शादी में लिए 8 फेरे; किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं विनेश फोगाट की लवस्टोरी