दरअसल आखिरी ओवर में चेपक सुपर गिलीज को जीत के लिए दो गेंदों में 17 रन की जरूरत थी आखिरी ओवर कर रहे अश्विन ने कुछ अलग करने की कोशिश की जिससे सभी हैरान रह गए. अश्विन ने इस गेंद को फेंकते समय गलत पैर का इस्तेमाल किया और पूरा हाथ घुमाते ही गेंद फेंक डाली. जैसे ही अश्विन ने गेंद फेंकी बल्लेबाज के साथ फैंस भी चौंक गए. हालांकि इस मुकाबले को रविचंद्रन अश्विन के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के चलते दिन्ग्दुल ड्रैगन्स की टीम ने 10 रन के अंतर से जीत लिया.
नियम के अनुसार अगर आप गेंद फेंक रहे हैं तो वो बिल्कुल ठीक गेंद होनी चाहिए. पूरा हाथ आपका कंधे तक जाना चाहिए. तो वहीं गेंद फेंकते समय आपका हाथ सीधे होना चाहिए. हालांकि इसी को देखते हुए अब फैंस पूछे रहे हैं कि क्या ये गेंद सही थी.
अश्विन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 115 रन बनाए. कप्तान अश्विन ने बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन किया और 19 गेंदों में 37 रन बनाए. अपनी इस पारी में उन्होंने पांच चौके और एक छक्का लगाया.