Ravichandran Ashwin and Dinesh Karthik: सीनियर खिलाड़ियों वाली टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है. इस टीम में फिनिशर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) और स्टार स्पिनर आर अश्विन (Ravichandran Ashwin) को भी शामिल किया गया है. दिनेश कार्तिक पिछले टी20 विश्व कप में टीम का हिस्सा नहीं थे. इस बार का टी20 वर्ल्ड कप दिनेश कार्तिक के लिए किसी सपने से कम नहीं हैं. कार्तिक बीते कुछ वक़्त से शानदार फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं.
उनके बल्ले से लगातार टीम के लिए रन निकल रहे हैं. इस बीच दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें आर अश्विन दिनेश कार्तिक को फ्लाइट के अंदर स्पेशल क्रिकेट क्लास देते हुए दिखाई दे रहे हैं.
अश्विन ने दी कार्तिक को क्लास
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि आर अश्विन (Ravichandran Ashwin) दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को फ्लाइट के अंदर ही क्रिकेट की क्लास देते हुए दिखाई दे रहे हैं. पहले दिनेश कार्तिक अश्विन से कुछ पूछते हैं, इसके बाद अश्विन उन्हें शॉट्स बताने लगते हैं. अश्विन के इन शॉट्स को दिनेश कार्तिक बड़े ही ध्यान से देखते और उनकी बात को गौर से सुनते हुए दिखाई दे रहे हैं.
इस वीडियो को आईपीएल फ्रेंचाइज़ी राजस्थान रॉयल्स के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से शेयर किया गया है. इस वीडियो के साथ दिनेश कार्तिक की एक फोटो भी जोड़ी गई है. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया, ‘ऐश प्रोफेसर अन्ना.’ इसके साथ ही एक हंसने वाला और एक फायर वाला इमोजी भी जोड़ा गया है.
बता दें कि टी20 विश्व कप की शुरुआत 16 अक्टूबर से होगी. वहीं, सुपर-12 के मुकाबले 22 अक्टूबर से खेले जाएंगे. भारतीय टीम अपना पहला मैच 23 अक्टूबर, रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न में खेलेगी. पिछली बार टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना किया था. इससे पहले एशिया कप में दोनों टीमों के बीच दो मैच खेले गए थे, जिसमें पहला मैच भारतीय टीम ने जीता था, जबकि दूसरे मैच में पाकिस्तान ने बाज़ी मारी थी.
ये भी पढ़ें:
David Miller पर टूटा दुखों का पहाड़, सबसे करीबी नन्ही फैन का कैंसर से हुआ निधन