भारतीय स्पिनर रविचन्द्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में हनुमा विहारी के साथ डटकर बहुत लोगों का दिल जीता और भारत को हार के मुंह से बाहर निकाला. इंग्लैंड के साथ फरवरी में सीरीज शुरू होने वाली है और खिलाड़ी अपना प्रदर्शन दोहराने की पूरी तैयारी कर रहे हैं. इस बीच अश्विन ने चेतेश्वर पुजारा के लिए एक मजाकिया शर्त रखी है.


टीम के सीनियर स्पिनर अश्विन ने कहा कि अगर पुजारा इंग्लिश स्पिनरों की गेंद पर उनके सिर के ऊपर शॉट लगा देंगे तो वह अपनी आधी मूंछों को कटवा लेंगे. इंग्लैंड का भारत दौरा पांच फरवरी से शुरू होगा, जहां चार टेस्ट मैच होंगे और इंग्लैंड की टीम में मोइन अली, डॉम बेस और जैक लीच जैसे स्पिनर खिलाड़ी हैं.


बैटिंग कोच से बातचीत करते हुए रखा चैलेंज
अश्विन ने हाल ही में भारत के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर के साथ बातचीत का वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया है. वीडियों में दोनों ने पुजारा के बारे में बात की और राठौर ने कहा कि पुजारा ने स्पिनर पर शॉट नहीं लगाने के कुछ कारण बताए हैं. इस पर अश्विन से पूछा "क्या हम कभी पुजारा को ऑफ स्पिनर के खिलाफ ऑवर टॉप मारते देखेंगे?" इस पर राठौर ने जवाब दिया कि " मैं उसे समझाने की कोशिश कर रहा हूं कि कम से कम एक बार तो ऐसे खेलें. वह अभी इस पर राजी नहीं है और मुझे बहुत से कारण बता रहे हैं ”


इंग्लैंड की टीम में हैं मोइन अली जैसे स्पिनर
इसके बाद अश्विन ने चुनौती देते हुए कहा कि “अगर वह इस सीरीज़ में मोइन अली या किसी दूसरे स्पिनर के खिलाफ ऑवर द टॉप शॉट खेलते हैं तो मैं अपनी आधी मूंछें कटवाकर मैच खेलने आऊंगा. यह एक खुली चुनौती है, ”


पुजारा के खेलने की है अपनी स्टाइल
दरअसल, चेतेश्वर पुजारा ने खेलने की अपनी स्टाइल बनाई है और नॉर्मल शॉट खेलते हैं. बातचीत में आगे राठौर ने अश्विन से पूछा कि वह डिफेंसिव बल्लेबाज के लिए पुजारा को क्यों चिढ़ाते हैं. इस पर अश्विन ने कहा कि जब हर बार नाथन लियोन जैसे बॉलर गेंदबाजी कर रहे होते हैं, तो पुजारा के खेलने से मेरे दिल की धड़कन बढ़ती है. जब भी गेंद हवा में ऊपर जाती है तो मैं उससे कहता हूं कि कोई भी ऐसे नहीं खेलता है और बॉलर चुनौतीपूर्ण लगने लग जाता है.


ह भी पढ़ें-


Ind vs Eng: भारत आने पर इंग्लैंड की टीम होगी क्वारंटीन, प्रैक्टिस के लिए मिलेंगे सिर्फ 3 दिन


PAK Vs SA: 13 साल बाद पाकिस्तान की जमीन पर टेस्ट मैच खेलेगी दक्षिण अफ्रीकी टीम