India vs South Africa: दुनिया के लिए बुरा लेकिन रविचंद्रन अश्विन के लिए कमाल का साबित हुआ है साल 2021
अश्विन का साल 2021 में प्रदर्शन पिछले चार सालों के मुकाबले में ज्यादा प्रभावी रहा है.
![India vs South Africa: दुनिया के लिए बुरा लेकिन रविचंद्रन अश्विन के लिए कमाल का साबित हुआ है साल 2021 Ravichandran Ashwin most test Wickets In A Calendar Year india vs south africa India vs South Africa: दुनिया के लिए बुरा लेकिन रविचंद्रन अश्विन के लिए कमाल का साबित हुआ है साल 2021](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/09/25171951/as4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ravichandran Ashwin 50 Wickets In A Calendar Year: साल 2021 पूरी दुनिया के कोरोना वायरस की वजह से खराब रहा है. विश्व भर के लोग इससे प्रभावित हुए हैं. लेकिन यह साल कुछ लोगों के लिए अच्छा भी रहा है. इनमें से एक हैं टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन. अश्विन के लिए यह साल बेहद खास रहा है. वजह है उनका प्रदर्शन. अश्विन ने पिछले चार सालों में इसी साल सबसे ज्यादा विकेट झटके हैं. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में इस साल 52 विकेट लिए हैं. यह साल 2020 के मुकाबले चौगुना ग्रोथ है.
दरअसल अश्विन ने पिछले चार सालों में सबसे ज्यादा विकेट 2021 में लिए हैं. इस साल उन्होंने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेले हैं. इन तीनों टीमों के खिलाफ 2021 में खेले 16 टेस्ट मैचों में 52 विकेट लिए हैं. जबकि अश्विन ने साल 2020 में महज 13 विकेट ही लिए थे. हालांकि इस साल वे 6 टेस्ट मैच ही खेल सके. इससे पहले उन्होंने साल 2019 में 21 विकेट और साल 2018 में 38 विकेट लिए थे. इस हिसाब से उनके लिए साल 2021 अच्छा रहा.
अगर अश्विन के एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट की बात करें तो उन्होंने 2016 में अपना रिकॉर्ड थोड़ा था. इस साल उन्होंने 72 विकेट चटकाए थे. जबकि 2016 में 62 विकेट लिए थे. वे एक कैलेंडर ईयर में 50 से ज्यादा विकेट 4 बार ले चुके हैं. साल 2015, 2016, 2017 और 2021 इसमें शामिल है. अश्विन से पहले एक कैलेंडर ईयर में 50 से ज्यादा विकेट लेने का कारनामा दो बार कपिल देव भी कर चुके हैं. इस लिस्ट में अनिल कुंबले और हरभजन सिंह भी शामिल हैं.
बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के साथ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में भारत ने अश्विन को जगह दी है. वे सेंचुरियन टेस्ट में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं. अगर वे इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो कोई रिकॉर्ड्स तोड़ सकते हैं. अश्विन एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा विकेट लेने का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)