IND vs WI: 3 विकेट लेने के साथ अश्विन रच सकते हैं इतिहास, कुंबले-हरभजन के साथ इस खास क्लब का भी बनेंगे हिस्सा
IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच में 12 जुलाई से खेले जाने वाले सीरीज के पहले टेस्ट में ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड 3 विकेट हासिल करने के साथ कर सकते हैं.
![IND vs WI: 3 विकेट लेने के साथ अश्विन रच सकते हैं इतिहास, कुंबले-हरभजन के साथ इस खास क्लब का भी बनेंगे हिस्सा Ravichandran Ashwin Needs 3 More Wickets To Complete 700 wickets In International cricket India vs West Indies Test Series IND vs WI: 3 विकेट लेने के साथ अश्विन रच सकते हैं इतिहास, कुंबले-हरभजन के साथ इस खास क्लब का भी बनेंगे हिस्सा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/11/8aea7bdc90f6404dfb42ef76080cc9bb1689068969805786_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India vs West Indies, Ravichandran Ashwin Test Records: भारतीय टीम 12 जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेलने मैदान पर उतरेगी. टीम इंडिया के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन इस टेस्ट सीरीज में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने के काफी करीब खड़े हुए हैं. अश्विन इस समय आईसीसी टेस्ट गेंदबाज रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में यदि वह 3 विकेट लेने में कामयाब होते हैं, तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 700 विकेट पूरे कर लेंगे.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल मुकाबले से बाहर रहने वाले अश्विन को इस टेस्ट सीरीज में मौका मिलने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है. अश्विन जहां 3 विकेट लेने के साथ अपने 700 अंतरराष्ट्रीय विकेट पूरे कर लेंगे, वहीं उनके नाम 4000 से अधिक इंटरनेशनल रन भी दर्ज हैं. इसी के साथ अश्विन 700 विकेट और 4 हजार रन बनाने वाले इंटरनेशनल क्रिकेट में पहले भारतीय खिलाड़ी बन जायेंगे.
अभी तक अनिल कुंबले और हरभजन सिंह ने हासिल किए भारत के लिए 700 से अधिक विकेट
टीम इंडिया के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में पूर्व कप्तान अनिल कुंबले का नाम सबसे पहले है. कुंबले ने अपने करियर में कुल 956 इंटरनेशनल विकेट हासिल किए. वहीं दूसरे नंबर पर पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह हैं जिनके नाम 711 अंतरराष्ट्रीय विकेट दर्ज हैं. लिस्ट में अश्विन तीसरे नंबर पर 697 विकेट के साथ हैं.
अश्विन ने अब तक भारतीय टीम के लिए 92 टेस्ट मैचों में 23.93 के औसत से 474 विकेट अपने नाम किए हैं. इस दौरान उन्होंने 32 बार एक पारी में 5 विकेट जबकि 7 बार मैच में 10 विकेट लेने का कारनामा किया है. अश्विन ने वनडे में 151 जबकि टी20 अंतरराष्ट्रीय में 72 विकेट अपने नाम किए हैं.
यह भी पढ़ें...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)