Ravichandran Ashwin Not Happy: रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने बांग्लादेश के खिलाफ अपने होम ग्राउंड यानी चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में गेंद और बल्ले दोनों से कमाल किया. पहले बैटिंग में उन्होंने शतक लगाया और फिर बॉलिंग करते हुए एक ही पारी में 6 विकेट चटका दिए. भारत की जीत और अपने शानदार प्रदर्शन के बाद भी अश्विन खुश नहीं दिखाई दिए, लेकिन ऐसा क्यों? आइए जानते हैं. 


दरअसल अश्विन इस बात से उदास हैं कि हाल ही में गुजरे उनके जन्मदिन पर उन्हें किसी ने कोई गिफ्ट नहीं दिया. बांग्लादेश के खिलाफ जीत के बाद अश्विन ने इस बारे में खुलासा किया. बता दें कि बीते मंगलवार (17 सितंबर) को अश्विन ने अपना 38वां जन्मदिन मनाया था. 


मैच के बाद बात करते हुए हर्षा भोगले ने अश्विन से कहा कि मैंने सुना है कि लोग दूसरों को बर्थडे पर अच्छा गिफ्ट देते हैं. यह अच्छा है जो आपने खुद को दिया. इस बात का जवाब देते हुए अश्विन ने कहा, "किसी ने मुझे कोई गिफ्ट नहीं दिया, तो मैंने खुद को ही गिफ्ट देने के बारे में सोचा."


पहले बल्ले और फिर गेंद से अश्विन ने किया कमाल


मुकाबले और भारत की पहली पारी में बैटिंग करते हुए अश्विन ने 133 गेंदों में 11 चौके और 2 छक्कों की मदद से 113 रन बनाए. अश्विन के बल्ले से यह पारी तब आई, जब टीम इंडिया के ज्यादातर मुख्य बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे. अश्विन और जडेजा ने भारतीय पारी को संभाला और अच्छे स्कोर तक पहुंचाने में मदद की थी. 


फिर मुकाबले की आखिरी पारी में गेंदबाजी करते हुए अश्विन ने 6 विकेट झटके. इस दौरान उन्होंने 21 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 88 रन खर्चे. बता दें कि पहली पारी में बॉलिंग करते हुए अश्विन के हाथों कोई विकेट नहीं लगा था. इस शानदार प्रदर्शन के लिए भारतीय स्पिनर के 'प्लेयर ऑफ द मैच' के खिताब से नवाजा गया. 






 


ये भी पढ़ें...


IND vs BAN: भारत के खिलाफ हार के बाद भी खुश हैं बांग्लादेशी कप्तान? नजमुल हुसैन शांतो ने दिया चौंकाने वाला बयान