(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bazball: आर अश्विन ने बताए बैजबॉल के फायदे और नुकसान, इंग्लैंड की टीम को भी सचेत किया
R Ashwin: टीम इंडिया के स्टार स्पिनर आर अश्विन ने बैजबॉल के फायदे और नुकसान के बारे में बताया है. इस दौरान उन्होंने इंग्लैंड की टीम को सचेत भी किया.
Ravichandran Ashwin On Bazball: ब्रेंडन मैकुलम के इंग्लैंड का कोच बनने और बेन स्टोक्स के टेस्ट टीम की कमान संभालने के बाद इंग्लिश टीम ने टेस्ट क्रिकेट में बैटिंग में आक्रामक रवैया अपनाया है जिससे टेस्ट क्रिकेट की तस्वीर बदल गई है. मैकुलम के नेृतत्व में इंग्लैंड के बल्लेबाज विपक्षी टीम के गेंदबाजों पर काफी दबाव बनाने में सफल रहे हैं. बेन स्टोक्स की टीम द्वारा अपनाई गई बैजबॉल रणनीति के तहत उसे टेस्ट क्रिकेट में अपार सफलता मिली है. बैजबॉल की वजह से इंग्लैंड की टीम लगातार टेस्ट जीतने में सफल है. वहीं, टीम इंडिया के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बैजबॉल के फायदे और नुकसान के बारे में बताया है.
बैजबॉल का नफा-नुकसान
भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी स्पिनर रविचंद्र अश्विन ने बैजबाल पर अपने विचार साझा किया. उनके मुताबिक, 'चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में आक्रामक खेल इंग्लैंड के खिलाफ काम करेगा. जो मौजूदा समय में रेड बॉल क्रिकेट में धमाल मचा रहा है'. दौरान उन्होंने कहा, 'हमारे पास नया कॉन्सेप्ट है जिसे हम बैजबॉल कहते हैं. इंग्लैंड टेस्ट में काफी तेज खेल रहा है. वे एक खास तरह की क्रिकेट खेलना चाहते हैं. लेकिन कुछ तरह के विकेटों पर जब आप हर गेंद पर हमला करने की कोशिश करते हैं तो आप गलती करते हैं. इस दृष्टिकोण के फायदे और नुकसान दोनों हैं.'
उन्होंने आगे कहा, कुछ लोग बचाव करने और 100 के स्कोर पर ऑल आउट होने के बजाय पूछेंगे मैं कड़ी मेहनत करूंगा और 140 पर ऑल आउट हो जाऊंगा. हमें तभी पता चलेगा जब खेल समाप्त हो जाएगा कि यह दृष्टिकोण काम करता है या नहीं. कभी-कभी विकेट पर परिस्थितियों का सम्मान करना पड़ता है. अगर आप पिच का सम्मान करते हैं और उसी के अनुसार खेलते हैं तो पिच भी आपका सम्मान करेगी. अगर आप पिच का सम्मान करते हैं, तो इसका आपको फायदा मिलेगा.'
यह भी पढ़ें:
WPL 2023: हरमनप्रीत कौर बनीं मुंबई इंडियंस की कप्तान, 4 मार्च से शुरू होगी विमेंस प्रीमियर लीग