Ravichandran Ashwin: आईपीएल टीमों 15 नवंबर तक अपने-अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की सूची बीसीसीआई को सौंपनी थी. बहरहाल, मुबंई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स समेत बाकी सभी टीमों ने अपने-अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की सूची बीसीसीआई को सौंप दी. कॉयरन पोलार्ड, ड्वेन ब्रॉवो और केन विलियमसन समेत कई बड़े खिलाड़ियों को टीमों ने रिलीज कर दिया. दरअसल, कॉयरन पोलार्ड ने आईपीएल को अलविदा कह दिया है. अब वह मुंबई इंडियंस के कोच की भूमिका में होंगे. हालांकि, ड्वेन ब्रॉवो आईपीएल ऑक्शन का हिस्सा होंगे या नहीं यह फिलहाल साफ नहीं है.


'राजस्थान रॉयल्स ने तुम्हें रिलीज क्यों कर दिया...'


इस बीच राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी रवि अश्विन ने मजेदार खुलासा किया है. दरअसल, उन्होंने कहा कि आईपीएल रिटेनशन के दौरान ये अफवाह मेरी मां तक पहुंची कि रॉजस्थान रॉयल्स ने मुझे रिलीज कर दिया है. उसके बाद मेरी मां मेरे पास आई और उन्होंने पूछा कि राजस्थान रॉयल्स ने तुम्हें रिलीज क्यों कर दिया... हालांकि, राजस्थान रॉयल्स द्वारा रवि अश्विन को रिलीज करने की खबर महज अफवाह थी. राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल ऑक्शन 2023 से पहले इस ऑफ स्पिनर को रिटेन करने का फैसला किया है.


राजस्थान रॉयल्स ने 9 खिलाड़ियों को किया रिलीज


गौरतलब है कि राजस्थान रॉयल्स ने कप्तान संजू सैमसन समेत अपने 16 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. वहीं, आईपीएल 2022 की रनर अप ने 9 खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है. राजस्थान रॉयल्स के रिटेन खिलाड़ियों की फेहरिस्त में रवि अश्विन का भी नाम शामिल है. दरअसल, कोच्चि में 23 दिसंबर को आईपीएल ऑक्शन 2023 का आयोजन होना है. इससे पहले सभी टीमों को अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट 15 नवंबर तक बीसीसीआई (BCCI) के देनी थी.


राजस्थान रॉयल्स ने इन खिलाड़ियों को किया रिलीज-


अनुनय सिंह, कॉर्बिन बॉश, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, करुण नायर, नाथन कूल्टर-नाइल, रस्सी वैन डेर डूसन, शुभम गढ़वाल, तेजस बरोका


राजस्थान रॉयल्स ने इन खिलाड़ियों को किया रिटेन-


संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शिमरोन हेटमायर, देवदत्त पडिक्कल, जोस बटलर, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, प्रसिद्ध कृष्णा, ट्रेंट बोल्ट, ओबेड मैककॉय, नवदीप सैनी, कुलदीप सेन, कुलदीप यादव, रवि अश्विन, युजवेंद्र चहल, केसी करियप्पा


ये भी पढ़ें-


Suryakumar Yadav ने पत्नी Devisha Shetty को अनोखे अंदाज़ मे किया बर्थडे विश, बोले- मैं तुम्हारे बिना...


माइकल वॉन ने की वसीम जाफर का मजाक उड़ाने की कोशिश, भारतीय बल्लेबाज ने दी Burnol इस्तेमाल करने की सलाह