रिटायरमेंट पर खुल कर बोले रविचंद्रन अश्विन, करियर के आखिरी मैच पर दे डाला अहम बयान
Ravichandran Ashwin: कई खिलाड़ी अपने रिटायरमेंट से ठीक पहले फेयरवेल मैच खेलते हैं. लेकिन एमएस धोनी और रविचंद्रन अश्विन जैसे कुछ खिलाड़ियों ने फेयरवेल मैच खेले बिना ही संन्यास की घोषणा कर दी है.
Ravichandran Ashwin on Farewell Test: भारतीय क्रिकेट के महान स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने ब्रिसबेन के गाबा में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट के बाद संन्यास की घोषणा कर दी थी. इस मैच के ड्रॉ होने के साथ ही उनके शानदार इंटरनेशनल करियर का अंत हो गया. हालांकि, फैंस और क्रिकेट पंडितों को उम्मीद थी कि अश्विन को अपने करियर के अंत में एक खास फेयरवेल मैच मिलेगा. फैंस भी उन्हें आखिरी बार फेयरवेल मैच में खेलते हुए देखना चाहते थे. ऐसे में अश्विन ने अपने रिटायरमेंट और फेयरवेल मैच को लेकर खुलकर बात की है.
फेयरवेल मैच पर अश्विन का बयान
रविचंद्रन अश्विन ने अपने इंटरनेशनल करियर को लेकर चल रही चर्चाओं पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने स्पष्ट किया कि उन्हें फेयरवेल मैच की न तो जरूरत थी और न ही वह ऐसा चाहते थे. उनके मुताबिक, जब कोई खिलाड़ी सही समय पर अपने करियर का अंत करता है तो वह सबसे अच्छा होता है.
रविचंद्रन अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर खुलासा करते हुए कहा, "क्या फर्क पड़ेगा अगर मैं मैदान पर गेंदबाजी करने आया और लोग तालियां बजा रहे हों? लोग इस पर कितने दिन चर्चा करेंगे? फेयरवेल से कोई बड़ी बात नहीं होती. खेल ने मुझे बहुत कुछ दिया और मैंने इसे पूरी खुशी के साथ खेला."
उन्होंने कहा आगे कहा, "मैं क्रिकेट के प्रति ईमानदार रहना चाहता हूं. अगर मुझे सिर्फ फेयरवेल के लिए टीम में जगह दी जाए, तो यह सही नहीं होगा. मैं ऐसा बिल्कुल नहीं चाहता."
Ashwin anna take on farewell test. pic.twitter.com/v5JX7Yv18M
— Spiderman Pant (@cricwithpant) January 14, 2025
अश्विन का इंटरनेशनल करियर
रविचंद्रन अश्विन ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में 287 मैचों में 765 विकेट लिए हैं और 4394 रन बनाए हैं. अश्विन ने 106 टेस्ट मैचों में 24 की गेंदबाजी औसत से 537 विकेट लिए हैं और 25.75 की बल्लेबाजी औसत से 3503 रन बनाए हैं. उन्होंने टेस्ट में 6 शतक और 14 अर्धशतक लगाए हैं. अश्विन ने 116 वनडे मैचों में 33.20 की गेंदबाजी औसत से 156 विकेट लिए हैं और 16.44 की बल्लेबाजी औसत से 707 रन बनाए हैं. इसके अलावा अश्विन ने 65 टी20 मैचों में 23.22 की गेंदबाजी औसत से 72 विकेट लिए हैं और 26.28 की बल्लेबाजी औसत से 184 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें: