R Ashwin: रिटायरमेंट के बाद भी क्रिकेट खेलना चाहते हैं अश्विन, क्या संन्यास लेने पर हो रहा पछतावा? जानें फ्यूचर प्लान पर क्या कहा
Ravichandran Ashwin: रविचंद्रन अश्विन ने हाल ही में अपने अचानक संन्यास लेने के फैसले का खुलासा किया है. अश्विन ने बताया कि उन्होंने यह फैसला क्यों लिया और आगे वह क्या करने वाले हैं.
Ravichandran Ashwin on Playing Cricket After Retirement: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का तीसरा टेस्ट मैच ब्रिसबेन के गाबा क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया. वह टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था. टेस्ट मैच ड्रॉ होने के बाद भारतीय टीम के अनुभवी स्पिनर ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी. इस अचानक संन्यास की घोषणा ने भारतीय क्रिकेट फैंस को चौंका दिया था. अब अपने रिटायरमेंट के एक महीने बाद अश्विन ने अपने संन्यास के फैसले पर खुलकर बात की है. इसके अलावा उन्होंने अपने क्रिकेट भविष्य की योजनाओं को भी साझा किया है.
रिटायरमेंट के बाद भी क्रिकेट खेलना चाहते हैं अश्विन
अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए रविचंद्रन अश्विन ने रिटायरमेंट से जुड़ी कई बातें बताईं. अश्विन ने यह भी साफ किया कि वह क्रिकेट खेलना जारी रखना चाहते हैं, लेकिन भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बनना चाहते. उन्होंने कहा कि वह आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में खेलना जारी रखेंगे. अश्विन ने यह भी कहा कि उन्होंने सही समय पर संन्यास लिया, जब लोग उनके बारे में "क्यों?" पूछ रहे थे, न कि "क्यों नहीं?"
उन्होंने कहा, "मैं अभी भी क्रिकेट खेलना चाहता हूं, लेकिन भारतीय टीम के लिए नहीं. हमेशा बेहतर होता है जब लोग 'क्यों?' पूछें और न कि 'क्यों नहीं?"
अश्विन ने क्यों लिया संन्यास का निर्णय?
रविचंद्रन अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि उन्हें लगता है कि उनकी "क्रिएटिविटी खत्म" हो गई है. उन्होंने कहा कि उन्हें सीरीज के पहले और तीसरे टेस्ट में खेलने का मौका नहीं मिला, जबकि वह सिर्फ दूसरे टेस्ट में खेले. चौथे टेस्ट में भी उनके खेलने की संभावना नहीं थी. ऐसे में उन्हें लगा कि वह अब अपनी क्रिएटिविटी को निखार नहीं सकते, इसलिए उन्होंने संन्यास लेने का फैसला किया.
अश्विन का आईपीएल करियर
रविचंद्रन अश्विन ने 121 आईपीएल मैचों में 29.82 की गेंदबाजी औसत से 180 विकेट लिए हैं और 118.51 की स्ट्राइक रेट से 800 रन बनाए हैं. जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल है. अश्विन ने राजस्थान रॉयल्स के लिए 44 मैचों में सबसे ज्यादा 344 रन बनाए हैं और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 97 मैचों में सबसे ज्यादा 90 विकेट लिए हैं. आईपीएल 2025 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने रविचंद्रन अश्विन को 9.75 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है.
यह भी पढ़ें:
रिटायरमेंट पर खुल कर बोले रविचंद्रन अश्विन, करियर के आखिरी मैच पर दे डाला अहम बयान