Ravichandran Ashwin ने इन दो बांग्लादेशी खिलाड़ियों को सराहा, मीरपुर टेस्ट के दौरान हुई बातचीत को किया साझा
IND vs BAN: आर अश्विन ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर मीरपुर टेस्ट के दौरान लिट्टन दास और मेहदी हसन से हुई लंबी बातचीत का किस्सा सुनाया है.
![Ravichandran Ashwin ने इन दो बांग्लादेशी खिलाड़ियों को सराहा, मीरपुर टेस्ट के दौरान हुई बातचीत को किया साझा Ravichandran Ashwin praises Mehidy Hasan and Litton Das after Bangladesh Tour Ravichandran Ashwin ने इन दो बांग्लादेशी खिलाड़ियों को सराहा, मीरपुर टेस्ट के दौरान हुई बातचीत को किया साझा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/29/f978fdeea413ee2bb6affb035eaa05ee1672288678439300_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
R Ashwin on Litton Das: बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर टेस्ट (Mirpur Test) में भारतीय टीम को हारी हुई बाज़ी जिताने वाले आर अश्विन (R Ashwin) ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर दो बांग्ला खिलाड़ियों की खूब सराहना की है. उन्होंने लिट्टन दास (Litton Das) और मेहदी हसन (Mehidy Hasan) को बहुत अच्छे शख्स बताया है. उन्होंने बताया कि किस तरह मीरपुर टेस्ट के तीसरे दिन इन दोनों खिलाड़ियों से उनकी बातचीत हो रही थी.
आर अश्विन ने बताया, 'ये दो (मेहदी हसन और लिट्टन दास) बहुत अच्छे शख्स हैं. मीरपुर टेस्ट के तीसरे दिन ये लोग बोले- वेलकम एश भाई! हमें लगा था आज आप बतौर नाइट वाचमैन उतरेंगे लेकिन आप आए क्यों नहीं? कोई बात नहीं आप अब अगले दिन आइये, आपका विकेट लेना महत्वपूर्ण होगा. मैंने जवाब दिया- बांग्लादेश को एतिहासिक टेस्ट जीत की बधाई हो. तो वे लोग बोले- अरे रहने दीजिए, हम जानते हैं आपकी टीम की बल्लेबाजी में गहराई है. हमारे लिए यह आसान नहीं होगा.'
आर अश्विन ने कहा कि मेहदी और लिट्टन ने उन्हें यह भी बताया कि मीरपुर में चौथी पारी में कोई भी लक्ष्य हासिल करना आसान नहीं होता. इस पर अश्विन ने उन्हें जवाब दिया कि 35 ओवर तक का इंतजार करो और फिर देखो कि गेंद की कंडीशन और स्लो पिच किस तरह एक बल्लेबाज को फ्रंट और बैकफुट पर खेलने में मदद देती है.
लिट्टन दास से हुई खास बातचीत
आर अश्विन ने इस दौरान लिट्टन दास से हुई लंबी बातचीत का भी खुलासा किया. अश्विन ने बताया, 'मैंने लिट्टन दास से कहा कि मैंने तुम्हें टेस्ट डेब्यू करते देखा था. मुझे लगा था कि तुम बांग्लादेश क्रिकेट के पथप्रदर्शन बनोगे और अपनी टीम को काफी आगे ले जाओगे. मैंने उन्हें यह भी कहा कि मुझे यहां थोड़ी निराशा हुई क्योंकि मुझे लगा था कि तुम विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, केन विलियमसन और जो रूट जैसी काबिलियल रखते हो. इस पर लिट्टन ने जवाब दिया कि हां एश भाई मैं आपकी बात को स्वीकार करता हूं. लेकिन हमारा क्रिकेट कल्चर थोड़ा अलग है. हम ज्यादातर यहीं खेलते हैं, इसलिए ज्यादा एक्सपोज़र नहीं मिलता. फिर जब हम दूसरी जगह खेलते हैं तो वहां ढलने में थोड़ा टाइम लग जाता है.'
अश्विन ने कहा, 'लिट्टन दास ने आखिरी में मुझे यह भी बताया कि उन्होंने पथप्रदर्शक बनने का तरीका खोज लिया है तो मैंने कहा कि अगर तुम क्रिकेट में अच्छा करते हैं तो तुम्हारी तरक्की पर खुश होने वाला मैं पहला शख्स रहूंगा.'
यह भी पढ़ें...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)