IND vs BAN 2nd Test: भारतीय टीम ने बांग्लादेश को दूसरे टेस्ट मैच में 3 विकेट से हराकर 2-0 से सीरीज अपने नाम किया. भारतीय टीम की जीत के हीरो रवि अश्विन और श्रेयस अय्यर रहे. दरअसल, भारतीय टीम को मैच जीतने के लिए 145 रनों की दरकार थी, लेकिन टीम इंडिया 74 रनों पर 7 विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी. रवि अश्विन और श्रेयस अय्यर के बीच आठवें विकेट के लिए नाबाद 71 रनों की साझेदारी के बदौलत भारत ने 7 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया.


श्रीलंकाई पत्रकार की रवि अश्विन ने बोलती बंद की


रवि अश्विन ने 42 रनों की अहम पारी खेली. जबकि श्रेयस अय्यर ने 29 रनों का योगदान दिया. हालांकि, बांग्लादेश के मोमिनुल हक ने शॉर्ट लेग पर रवि अश्विन का आसान कैच टपका दिया. उस वक्त रवि अश्विन महज 1 रन बनाकर खेल रहे थे. बहरहाल, रवि अश्विन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. जिसके बाद भारतीय ऑलराउंडर ने ट्रॉफी के साथ अपनी फोटो पोस्ट की, लेकिन श्रीलंका के पत्रकार निबराज रमजान ने अश्विन को ट्रोल करना चाहा. उन्होंने रवि अश्विन के पोस्ट पर रिप्लाई किया कि आपको यह ट्रॉफी मोमिनुक हक को दे देनी चाहिए, जिसने आसान कैच गिरा दिया. साथ ही उन्होंने आगे लिखा कि अगर वह उसे पकड़ लेता तो भारत 89 रन पर ऑल आउट हो जाता.










'सोचो कि अगर भारत क्रिकेट नहीं खेलता तो तुम दोनों क्या करते...'


श्रीलंका के पत्रकार निबराज रमजान के अलावा पत्रकार डेनियल अलेक्जेंडर ने भी रवि अश्विन को ट्रोल करना चाहा. दरअसल, निबराज रमजान और डेनियल अलेक्जेंडर दोनों श्रीलंका के पत्रकार हैं. दोनों श्रीलंकाई पत्रकार अकसर सोशल मीडिया पर टीम इंडिया को ट्रोल करने की कोशिश करते रहते हैं. बहरहाल, रवि अश्वन कहां चुप बैठने वाले थे... भारतीय ऑलराउंडर ने अपने रिप्लाई से दोनों की बोलती बंद कर दी. रवि अश्विन ने निबराज रमजान और डेनियल अलेक्जेंडर को रिप्लाई किया कि ओह नो! मुझे लगा कि मैंने तुम्हें ब्लॉक कर दिया है, माफ करना वो दूसरा है. उसका नाम क्या है? हां डेनियल अलेक्जेंडर यही नाम है. साथ ही भारतीय ऑलराउंडर ने आगे लिखा कि सोचो कि अगर भारत क्रिकेट नहीं खेलता तो तुम दोनों क्या करते.


ये भी पढ़ें-


Year Ender 2022: इस साल अहम मौकों पर नाकाम रही टीम इंडिया, देखें कैसा रहा प्रदर्शन


Watch Video: हार्दिक पांड्या को कप्तान के रूप में दिखाने वाले प्रोमो को किया गया डिलीट, पढ़ें क्या है पूरा मामला