ICC Test Rankings: हैदराबाद टेस्ट में इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 28 रनों से हराया था. लेकिन भारतीय टीम के ऑफ स्पिनर रवि अश्विन ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया था. हैदराबाद टेस्ट में रवि अश्विन ने 6 अंग्रेज बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था. बहरहाल, इस शानदार गेंदबाजी का रवि अश्विन को इनाम मिला है. आईसीसी टेस्ट रैकिंग्स में रवि अश्विन टॉप गेंदबाज बने हुए हैं. वहीं, टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने एक पायदान की छलांग लगाई है. अब जसप्रीत बुमराह चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं. इसके अलावा विराट कोहली बल्लेबाजों की रैंकिंग्स में टॉप-10 में एकमात्र भारतीय हैं.


रैंकिंग्स में रवीन्द्र जडेजा टॉप ऑलराउंडर...


रवि अश्विन और जसप्रीत बुमराह के अलावा टॉप-10 में रवीन्द्र जडेजा हैं. आईसीसी टेस्ट रैंकिंग्स में रवीन्द्र जडेजा 10वें नंबर पर काबिज हैं. इस तरह टॉप-10 गेंदबाजों में 3 भारतीय गेंदबाज शामिल हैं. ऑलराउंडर्स की बात करें तो पहले तीन पायदान पर रवीन्द्र जडेजा, रवि अश्विन और शाकिब अल हसन काबिज हैं. इसके बाद चौथे नंबर पर इंग्लैंड के जो रूट हैं. हैदराबाद टेस्ट में जो रूट ने 5 विकेट अपने नाम किया था. वहीं, इस फेहरिस्त में भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल छठे नंबर पर खिसक गए हैं.


आईसीसी टेस्ट रैंकिंग्स कितना बदला?


आईसीसी रैंकिंग्स में टॉप-10 बल्लेबाजों में विराट कोहली एकमात्र भारतीय बल्लेबाज हैं. विराट कोहली आईसीसी टेस्ट रैंकिंग्स में छठे नंबर पर काबिज हैं. हैदराबाद टेस्ट में भारतीय टीम से जीत छीनने वाले ओली पोप ने 20 पायदान की लंबी छलांग लगाई है. अब ओली पोप 15वें पायदान पर पहुंच गये हैं. इसके अलावा इंग्लैंड के ओपनर बेन डकेट के रैंकिंग्स में भी सुधार हुआ है. बेन डकेट को 5 पायदान का फायदा मिला है. अब बेन डकेट 22वें नंबर पर काबिज हो गए हैं.


ये भी पढ़ें-


Pakistan Cricket: 'बाबर-रिजवान को टी20 में ओपनिंग नहीं, तीनों फॉर्मेट में एक कप्तान...', शाहिद अफरीदी का PCB को खास मैसेज


IND vs ENG: क्या अनुष्का शर्मा के कारण विराट कोहली ने इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से नाम वापस लिया? जानें सोशल मीडिया पर वायरल खबर की सच्चाई