Watch: अश्विन के रिटायरमेंट पर BCCI ने शेयर किया खास वीडियो, भारतीय स्पिनर बोले- जिंदगी रेस नहीं...
Ravichandran Ashwin Retirement: बीसीसीआई ने सोशल मीडिया के जरिए एक वीडियो शेयर किया, जिसमें भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन जिंदगी के बारे में बात करते हुए दिखाई दिए.
Ravichandran Ashwin Retirement BCCI Video: रविचंद्रन अश्विन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं. गाबा टेस्ट समाप्त होने के बाद अश्विन ने अपने संन्यास का एलान किया. अब बीसीसीआई की तरफ से अश्विन के रिटायरमेंट के बाद एक वीडियो साझा किया गया, जिसमें उन्होंने जिंदगी के बारे में बात की. अश्विन ने कहा कि जिंदगी रेस नहीं है.
बीसीसीआई की तरफ से लंबा वीडियो शेयर किया गया. वीडियो अश्विन ने जिंदगी के कई पहलुओं पर बात की. वीडियो की शुरुआत में अश्विन ने कहा, "मेरे लिए जिंदगी और टेस्ट क्रिकेट काफी एक जैसा है. आर अश्विन ऑर्गेनिक है." उन्होंने आगे कहा, "शेन वॉर्न ने कहा था कि अच्छे क्रिकेटर्स, बहुत अच्छे क्रिकेटर्स को पूरे करियर में 30-40 फीसद सफलता मिलती है. मैं कहूंगा कि खेल में सबसे बड़ा ब्रेक खुद खेल में ही था."
अश्विन ने आगे कहा, "जिंदगी असल में एक रेस नहीं है. यह जिंदगी अपनी शर्तों पर जीने के बारे है और उसके साथ खुश रहना जो आपने हासिल किया या उसमें फेल हुए. जब मैंने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी, तो मुझे नहीं पता था कि मैं 100 टेस्ट मैच खेलूंगा." यहां देखें पूरा वीडियो...
𝗟𝗶𝗳𝗲. 𝗖𝗿𝗶𝗰𝗸𝗲𝘁. 𝗕𝗲𝘆𝗼𝗻𝗱 𝗳𝘁. 𝗥 𝗔𝘀𝗵𝘄𝗶𝗻 ❤️
— BCCI (@BCCI) December 18, 2024
No better time than today to rewatch this gem ✨
Some words of wisdom from the champion cricketer 🗣️#TeamIndia | @ashwinravi99 pic.twitter.com/Ipzs13cznz
अश्विन का अंतर्राष्ट्रीय करियर
बता दें कि अश्विन ने 2010 में अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था. उन्होंने अपने करयिर में 106 टेस्ट, 116 वनडे और 65 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले. टेस्ट की 200 पारियों में अश्विन ने 24.00 की औसत से 537 विकेट लिए और 151 पारियों में 25.75 की औसत से 3503 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 6 शतक और 14 अर्धशतक लगाए. इसके अलावा वनडे की 114 पारियों में उन्होंने 33.20 की औसत से 156 विकेट झटके और 63 पारियों में 707 रन बनाए. बॉलिंग में उनका बेस्ट फिगर 4/25 का रहा. बाकी टी20 इंटरनेशनल की 65 पारियों में भारतीय स्पिनर ने 23.22 की औसत से 72 विकेट चटकाए और 19 पारियों में बैटिंग करते हुए कुल 184 रन बनाए.
ये भी पढ़ें...
Ashwin Retirement: कुंबले से पीछे रह गए महारिकॉर्ड बनाने वाले अश्विन, नहीं कर पाए ये बड़ा कारनामा