Ravichandran Ashwin: जब अश्विन ने हनुमा विहारी के साथ मिलकर बचाया मैच, सिडनी टेस्ट बना था यादगार
Ravichandran Ashwin: अश्विन ने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया. अश्विन ने अपने करियर में कई यादगार पारियां खेली हैं, लेकिन हनुमा विहारी के साथ उनकी शानदार साझेदारी आज भी याद की जाती है.
R Ashwin Memorable IND vs AUS 2021 Sydney Test: भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के तीसरे टेस्ट के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. ब्रिसबेन टेस्ट का पांचवां दिन खराब रोशनी और बारिश के कारण रद्द हो गया, जिसके बाद अश्विन और कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान अश्विन ने अपने करियर के इस अहम मोड़ पर संन्यास लेने का फैसला किया.
अश्विन की यादगार टेस्ट पारी
रविचंद्रन अश्विन का करियर भारतीय क्रिकेट के लिए काफी यादगार रहा है, लेकिन उनका एक खास मैच हमेशा लोगों के जेहन में रहेगा. जब भी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की बात होगी, सिडनी टेस्ट 2021 का जिक्र जरूर होगा. भारत भले ही इस मैच में जीत न पाया हो, लेकिन यह किसी जीत से कम नहीं था. इस टेस्ट मैच में रविचंद्रन अश्विन और हनुमा विहारी की शानदार साझेदारी ने इस टेस्ट मैच को हार से ड्रॉ में बदल दिया था.
सिडनी टेस्ट 2021 में भारत का पर्दशन
सिडनी टेस्ट 2021 में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया 105.4 ओवर में 338 रन पर ऑलआउट हो गई. भारत ने पहली पारी में 462 मिनट बल्लेबाजी की और 100.4 ओवर में 244 रन पर ऑलआउट हो गया.
दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 87 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 312 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी. जिसके बाद भारत को 407 रनों का लक्ष्य मिला और भारत ने 272 पर अपने 5 विकेट खो दिए. सभी को लगा कि भारत हार जाएगा, लेकिन हनुमा विहारी और रविचंद्रन अश्विन ने मिलकर भारत के लिए मैच ड्रॉ करा दिया था.
विहारी और अश्विन की शानदार साझेदारी
दूसरी पारी में चेतेश्वर पुजारा और हनुमा विहारी क्रीज पर थे. भारत का पांचवां विकेट चेतेश्वर पुजारा के रूप में गिरा, जिसके बाद रविचंद्रन अश्विन क्रीज पर आए. विहारी और अश्विन ने छठे विकेट के लिए शानदार साझेदारी की. दोनों ने मिलकर 258 गेंदों का सामना किया और नाबाद 62 रन बनाए. इस साझेदारी में अश्विन ने 128 गेंदों में 39 रन और विहारी ने 130 गेंदों में 20 रन बनाए.
यह भी पढ़ें:
IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह ने रच डाला इतिहास, ऑस्ट्रेलिया में तोड़ा कपिल देव का रिकॉर्ड