Ashwin Retirement: कुंबले से पीछे रह गए महारिकॉर्ड बनाने वाले अश्विन, नहीं कर पाए ये बड़ा कारनामा
Ashwin Retirement IND vs AUS: अश्विन टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. लेकिन वे महान क्रिकेटर अनिल कुंबले का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए.
Ashwin Retirement IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने संन्यास ले लिया है. अब वे इंटरनेशनल क्रिकेट में नजर नहीं आएंगे. हालांकि वे घरेलू क्रिकेट में खेलते रहेंगे. अश्विन टीम इंडिया के लिए कई रिकॉर्ड बना चुके हैं. इसमें एक महारिकॉर्ड भी शामिल है. लेकिन वे लीजेंड खिलाड़ी अनिल कुंबले से पीछे रह गए. अश्विन फिलहाल भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं.
दरअसल टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट्स में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम दर्ज है. कुंबले ने 401 मैच खेले हैं. इस दौरान 953 विकेट झटके हैं. अश्विन इस मामले में कुंबले से पीछे रह गए. अश्विन ने तीनों फॉर्मेट्स में कुल 765 विकेट लिए हैं. उनके और कुंबले के बीच 188 विकेट का फासला है. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हरभजन सिंह हैं. भज्जी ने 707 विकेट लिए हैं.
अश्विन के नाम दर्ज है महारिकॉर्ड -
अश्विन भले ही कुंबले से पीछे रह गए हों. लेकिन उनके नाम एक महारिकॉर्ड दर्ज है. वे भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में कुंबले को छोड़कर सभी को पीछे छोड़ चुके हैं. इस लिस्ट में कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं. कपिल देव, जहीर खान, अजीत अगरकर और इरफान पठान लिस्ट में शामिल हैं.
अश्विन के नाम दर्ज हैं ये खास रिकॉर्ड -
अश्विन टेस्ट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज जीतने वाले खिलाड़ी हैं. वे 44 सीरीज में 11 बार यह खिताब जीत चुके हैं. श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी मुथैया मुरलीधरन संयुक्त रूप से पहले नंबर पर हैं. मुरलीधरन ने 61 सीरीज में 11 बार खिताब जीता है. दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी जैक कालिस इस लिस्ट में अश्विन और मुरलीधरन के बाद हैं. उन्होंने 9 बार यह खिताब जीता है.
यह भी पढ़ें : Ravichandran Ashwin Retirement: प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित की जगह बुमराह का साथ क्यों चाहते थे अश्विन? संन्यास के हुआ खुलासा