Reaction On Ravichandran Ashwin Retirement: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा बोल चुके हैं. अश्विन ने अचानक रिटायरमेंट का एलान किया. अब अश्विन के रिटायरमेंट पर दिग्गजों की प्रतिक्रिया सामने आ रही है. सचिन तेंदुलकर से लेकर रोहित शर्मा तक तमाम दिग्गज खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया के जरिए अश्विन के रिटायमेंट पर रिएक्शन दिया. 


बता दें कि अश्विन ने गाबा में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट के बाद संन्यास लिया. हालांकि गौर करने वाली बात यह है कि अश्विन गाबा टेस्ट में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे. 


अश्विन के रिटायरमेंट पर दिग्गजों की प्रतिक्रिया


सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया के जरिए खेल को लेकर अश्विन की अप्रोच की तारीफ की. इसके अलावा पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी अश्विन को उनके शानदार करियर पर बधाई दी. इसके अलावा तमाम दिग्गजों ने अश्विन को शानदार करियर के लिए बधाई दी. लिस्ट में बीसीसीआई के पूर्व सचिव और आईसीसी के मौजूदा चेयरमैन जय शाह भी शामिल रहे. यहां देखें रिएक्शन...










































एडिलेड में खेला करियर का आखिरी टेस्ट 


बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट एडिलेड में खेला गया था. इस मुकाबले में अश्विन को भारत की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया गया था. एडिलेड टेस्ट में अश्विन ने 1 विकेट चटकाया था. यह एडिलेड टेस्ट उनके करियर का आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला साबित हुआ. हालांकि अश्विन क्लब और घरेलू क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे. 


अश्विन का अंतर्राष्ट्रीय करियर 


गौरतलब है कि अश्विन ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 106 टेस्ट, 116 वनडे और 65 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले. टेस्ट में उन्होंने 537 विकेट चटकाए और बैटिंग करते हुए 3503 रन बनाए. इसके अलावा वनडे में अश्विन ने 156 विकेट झटके और बैटिंग करते हुए 707 रन स्कोर किए. बाकी टी20 इंटरनेशनल में अश्विन ने 72 विकेट अपने नाम किए और बैटिंग में 184 रन बनाए. 


 


ये भी पढ़ें...


Watch: अश्विन के रिटायरमेंट पर BCCI ने शेयर किया खास वीडियो, भारतीय स्पिनर बोले- जिंदगी रेस नहीं...