अश्विन हुए रिटायर तो क्या? अलग नहीं होंगे टीम इंडिया के जय-वीरू, CSK के लिए IPL 2025 में एकसाथ खेलेंगे
Ravichandran Ashwin: रविचंद्रन अश्विन ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के मध्य में रिटायरमेंट ली है. भारतीय टीम के लिए उन्होंने एक अन्य स्पिन गेंदबाज के साथ मिलकर कई रिकॉर्ड ध्वस्त किए हैं.
Ravichandran Ashwin Ravindra Jadeja CSK Squad IPL 2025: रविचंद्रन अश्विन द्वारा अचानक लिए गए संन्यास के फैसले ने अवश्य ही क्रिकेट जगत को हैरत में डाल दिया था. उन्होंने 2010 में डेब्यू के बाद आखिरकार 14 साल लंबे और यादगार अंतर्राष्ट्रीय करियर पर विराम लगा दिया है. इसी दौरान भारतीय क्रिकेट टीम में एक और स्पिन गेंदबाज उभर कर सामने आया, जिसकी अश्विन के साथ जोड़ी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में दिग्गज बल्लेबाजों के पसीने छुड़ा चुकी है. इस प्लेयर का नाम है रवींद्र जडेजा, जिन्होंने अश्विन के साथ मिलकर 58 टेस्ट मैचों में कुल 587 विकेट चटकाए थे. अब चाहे अश्विन रिटायर हो चुके हों, लेकिन फैंस अब भी इस जय-वीरू की जोड़ी को एकसाथ खेलते देख पाएंगे, जानिए कैसे?
अलग नहीं होंगे अश्विन-जडेजा
रविचंद्रन अश्विन ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 में गाबा टेस्ट के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया था कि वो इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले रहे हैं. इसका मतलब वो भारत के लिए टेस्ट, वनडे या टी20 मैच नहीं खेलेंगे, लेकिन साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वो क्लब क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे. याद दिला दें कि आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पूर्व चेन्नई सुपर किंग्स ने रवींद्र जडेजा को 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया था.
अच्छी बात यह है कि IPL 2025 के लिए रविचंद्रन अश्विन की CSK में वापसी हुई है. अश्विन को इस बार चेन्नई फ्रैंचाइजी ने 9.75 करोड़ रुपये में खरीदा है. यह साल 2015 के बाद पहली बार होगा जब अश्विन सीएसके के लिए खेलेंगे. अब चाहे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अश्विन और जडेजा एकसाथ खेलते हुए ना दिखें, लेकिन IPL 2025 में चेन्नई की टीम में एकसाथ खेलने वाले हैं. अश्विन 2008-2015 तक CSK टीम का हिस्सा रहे और इस दौरान 2 बार आईपीएल चैंपियन बनने वाली चेन्नई टीम का हिस्सा रहे थे. दूसरी ओर जडेजा ने CSK के साथ 3 बार आपीएल का खिताब जीता है.
यह भी पढ़ें: