World Cup 2023: वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने अश्विन को बताया फाइनल जीतने का सीक्रेट, समझा दिया पिच का फर्क
IND vs AUS Final: ऑस्ट्रेलिया के मुख्य चयनकर्ता जोर्ज बेली ने रविचंद्रन अश्विन को बताया कि क्यों ऑस्ट्रेलियाई टीम ने फाइनल मैच में टॉस जीतने के बाद भी पहले बल्लेबाजी नहीं की थी.
ICC World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और वर्ल्ड कप जीत लिया. वहीं, भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा था कि अगर वो टॉस जीतते, तब भी पहले बल्लेबाजी करना ही पसंद करते. हालांकि, मैच खत्म होने के बाद यह बात समझ में आई कि भारतीय टीम के कप्तान ने पिच को पढ़ने में गलती की थी, और ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस ने परख लिया था कि पिच सुबह से लेकर रात तक में कैसा खेलेगी.
ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल मैच में क्यों की पहले गेंदबाजी?
इस बात जानकारी खुद ऑस्ट्रेलियाई टीम के मुख्य चयनकर्ता और पूर्व क्रिकेटर जोर्ज बेली ने दी है. रविचंद्रन अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल के जरिए इस बात का खुलासा किया कि जोर्ज बेली ने उन्हें पहले बल्लेबाजी ना करने का कारण बताया. अश्विन ने बताया कि, "मैंने जब जोर्ज बेली से पूछा कि, आप लोगों ने पहले बल्लेबाजी क्यों नहीं की? उन्होंने कहा कि, हम यहां काफी वक्त से आईपीएल और बाइलेटरल सीरीज़ खेल रहे हैं, और लाल मिट्टी वाली पिच फट जाती है, लेकिन काली मिट्टी वाली पिच नहीं फटती. वो लाइट (रात के वक्त) के अंदर ज्यादा बेहतर हो जाती है. वहीं, लाल मिट्टी वाली पिच पर ओस का कोई प्रभाव नहीं पड़ता है, लेकिन काली मिट्टी वाली पिच पर दोपहर में गेंद काफी टर्न होती है, और फिर वह रात में सपाट पिच बन जाती है. यह हमारा अनुभव है, इसलिए हमने फाइनल मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया."
टॉस पर निर्भर थी फाइनल मैच की पिच
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ने अश्विन को जो बात बताई, फाइनल मैच में अहमदाबाद की पिच पर बिल्कुल वैसा ही हुआ. इसका मतलब साफ है कि फाइनल मैच की पिच टॉस पर काफी ज्यादा निर्भर थी, जो कि नहीं होना चाहिए था, और भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा पिच को ठीक से परख भी नहीं पाए. ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल मैच में टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी करने कहा. भारत को 50 ओवर में सिर्फ 240 रनों पर रोक दिया, और फिर 43 ओवर में ही 241 रन बनाकर 6 विकेट से फाइनल जीत गए, और छठी बार वर्ल्ड चैंपियन भी बन गए.
यह भी पढ़ें: CSK में कौन लेगा 16 करोड़ वाले बेन स्टोक्स की जगह? जानें 3 सबसे अच्छे विकल्प