बेयरस्टो के आउट पर द्रविड़ ने क्यों की वेटर और बारटेंडर से 1 घंटे बहस? अश्विन ने किया बड़ा खुलासा
Ashes 2023: लॉर्ड्स टेस्ट मैच के दौरान जॉनी बेयरस्टो के आउट को लेकर क्रिकेट जगत में खेल भावना को लेकर जमकर बहस देखने को मिली थी. अब इसी पर अश्विन ने एक कोच द्रविड़ के साथ एक घटना का खुलासा किया है.
Rahul Dravid Discuss Jonny Bairstow Wicket With Bartender Waiter: एशेज 2023 सीरीज के दूसरे टेस्ट में जब लॉर्ड्स टेस्ट में जॉनी बेयरस्टो को एलेक्स कैरी ने आउट किया तो एक नया विवाद वर्ल्ड क्रिकेट में देखने को मिला. बेयरस्टो के आउट को लेकर कुछ ने ऑस्ट्रेलियाई टीम की खेल भावना को लेकर सवाल खड़े किए. वहीं कुछ ने इसे सही बताते हुए बेयरस्टो का जल्दी क्रीज को छोड़ना गलती बताया. अब अश्विन ने मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के साथ इस आउट को लेकर वेस्टइंडीज में बारटेंडर और वेटर के साथ हुई बहस के बारे में खुलासा किया है.
रविचंद्रन अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर बताया कि हम समुद्र बीच पर बैठे हुए थे और उसी समय राहुल भाई मेरे लिए लेमन जूस लेकर वहां आए. उन्होंने बताया कि उनकी बेयरस्टो के आउट को लेकर वेटर और बारटेंडर के साथ 1 घंटे तक चर्चा हुई. इस दौरान नियम और खेल भावना समेत हर पहलू पर चर्चा हुई. वे सभी काफी भावुक भी थे. इसी दौरान वहां बैठे एक उम्रदराज व्यक्ति बोला कि बेयरस्टो आउट थे.
जॉनी बेयरस्टो के इस विकेट को लेकर बात की जाए तो कंगारू विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने जब गेंद विकेट पर मारी तो उस समय वह क्रीज से बाहर थे. बेयरस्टो जो एक शॉर्ट पिच गेंद को छोड़ने के बाद बाहर निकल गए उन्हें लगा कि बॉल डेड हो चुकी है. इसी को लेकर क्रिकेट जगत में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के कई पूर्व खिलाड़ी भी अपनी-अपनी टीम के पक्ष में बयान देते हुए नजर आए.
अश्विन के प्रदर्शन पर सभी की नजरें
रविचंद्रन अश्विन इस समय वेस्टइंडीज के दौरे पर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. अश्विन ने इस टेस्ट सीरीज के दौरान यदि 3 विकेट और लेने में कामयाब होते हैं तो वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 700 विकेट पूरे करने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज भी बन जायेंगे.
यह भी पढ़ें...
ICC Test Rankings: केन विलियमसन टॉप पर काबिज, ऋषभ पंत टॉप-10 में बरकरार, जानें कौन कहां?