IND vs AUS: अश्विन ने शानदार जीत के बाद लिया रोहित शर्मा का इंटरव्यू, पिच विवाद पर भी कप्तान ने दिया जवाब
Border Gavaskar Trophy 2023: नागपुर टेस्ट मैच खत्म होने के बाद रविचंद्रन अश्विन ने रोहित शर्मा का इंटरव्यू लिया है, जिसमें उन्होंने उनके शतक से लेकर पिच विवाद, सभी चीजों के बारे में सवाल किए हैं.
Rohit-Ashwin Border Gavaskar Trophy 2023: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को नागपुर टेस्ट में करारी मात देकर सीरीज की शानदार शुरुआत की है. इस सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. मैच के बाद अश्विन ने कप्तान रोहित शर्मा का एक इंटरव्यू लिया है. आइए हम आपको इस मजेदार इंटरव्यू की बाते बताते हैं.
तीनों फॉर्मेट में कप्तान के तौर पर शतक
इस इंटरव्यू में अश्विन ने सबसे पहले रोहित से पूछा कि, "वह तिलकरत्ने दिलशान, फॉफ डूप्लेसी और बाबर आज़म के बाद चौथे ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिसने कप्तान के तौर पर तीनों फॉर्मेट में शतक बनाया हो. इस उपलब्धि को पाकर आपको कैसा लग रहा है."
रोहित ने कहा कि, "मुझे अभी ही पता चला है कि मैंने यह उपलब्धि हासिल की है. यह हमेशा अच्छा होता है, जब आप खेलते वक्त ऐसी उपलब्धियां हासिल करते हैं. आप काफी लंबे समय से खेल रहे हो तो ऐसी चीजें होती रहती हैं. इमानदारी से कहूं तो आपका दिमाग कभी इन उपलब्धियों के बारे में नहीं सोचता. मुझे पूरा यकीन है कि आपने बहुत सारे विकेट लिए हैं, तो आप उन आंकड़ों के बारे में कभी नहीं सोचते होंगे, आप सिर्फ मैदान पर जाकर अच्छा खेलते हैं और अपनी टीम को मैच में जीत दिलाने की कोशिश करते हैं और मैं भी यही करता आ रहा हूं."
इस पिच पर रोहित ने कैसे बल्लेबाजी की
अश्विन ने रोहित ने अपने दूसरे सवाल में पूछा कि, आप पिच के बारे में क्या कहना चाहेंगे और आपने इस पर कैसे खेला?
रोहित ने कहा, "पहली पारी में बढ़त मिलना काफी अच्छा होता है. खासतौर पर जब आप टॉस हार जाते हो तो आपको यह निश्चित करना होता है कि आपको जितना हो सके उतनी लंबी बल्लेबाजी पहली पारी में करनी है. क्योंकि आप ऐसी पिचों पर चौथे और पांचवे दिन बल्लेबाजी करना नहीं चाहते. तो मेरे दिमाग में यही चीज चल रही थी. मैं आसानी से अपना विकेट खोना नहीं चाहता था. मैं कोशिश कर रहा था कि मैं क्या नई चीज कर सकता हूं. मैं अपने पुराने स्कूल प्रैक्टिस वाले मोड में चला गया था, जैसे डाउन द ट्रैक शॉट मारना, स्पिन को काटना, गेंद की पिच तक जाना, स्वीप शॉट भी एक अच्छा विकल्प था, लेकिन पिच पर बाउंस बराबर नहीं था, इसलिए मैंने अपने गेम में स्वीप को दूर रखा. मैं खराब गेंदों का इंतजार करता रहा और लंबी बल्लेबाजी करने की कोशिश की."
पिच पर विवाद के बारे में रोहित ने क्या कहा
इसके अलावा अश्विन ने रोहित से यह भी पूछा कि, "आजकल सोशल मीडिया पर पिच को लेकर काफी बवाल मचा हुआ है. खासतौर पर मेहमान टीम के लिए यह काफी चर्चा का विषय रहा है, तो आप इस पर क्या कहना चाहेंगे."
रोहित ने इस सवाल के जवाब में कहा कि, "यह सेम पिच है, जिसपर सभी ने बल्लेबाजी की है. यह सब पिच के बारे में नहीं है. यह आपकी क्षमता पर निर्भर करता है कि आप पिच पर कैसे खेलते हैं. मुझे समझ नहीं आ रहा कि पिच के बारे में इतनी बातें क्यों हो रही है. मुझे बुरा लग रहा है कि बल्लेबाजों या गेंदबाजों के स्किल्स की बात नहीं हो रही, लेकिन हमें इन सबसे कोई फर्क नहीं पड़ता."
जडेजा की बल्लेबाजी टीम को कर रही मदद
इसके बाद अश्विन ने कप्तान से जडेजा की बल्लेबाजी क्षमता के बारे में पूछा, जिसके जवाब में रोहित ने कहा कि, जडेजा ने 5-6 महीनों के बाद जिस तरीके से वापसी की है, वो वाकई में काफी शानदार है. वह हमारे लिए काफी बड़े खिलाड़ी हैं. एक क्रिकेटर के तौर पर उनमें काफी सुधार आया है. मुझे पता है कि वह कभी भी गेंदबाजी कर सकते हैं, लेकिन आजकल जैसे वह बल्लेबाजी कर रहे हैं, वह काफी बेहतरीन है. इससे टीम को काफी मदद मिल रही है.