(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ravichandran Ashwin: जब खुद को कमरे में बंद कर बुरी तरह रोए अश्विन, जानें क्या बताया कारण
Ashwin IPL 2024: रविचंद्रन अश्विन ने हाल ही में अपनी मानसिक स्थिति को लेकर खुलकर बात की. वे एक वक्त पर मानसिक रूप से काफी परेशान हो गए थे.
Ashwin IPL 2024: रविचंद्रन अश्विन विश्व के बेहतरीन स्पिन गेंदबाजों की लिस्ट में हैं. वे टीम इंडिया के लिए कई मौकों पर ऑलराउंडर की भी भूमिका निभा चुके हैं. लेकिन एक वक्त ऐसा था जब अश्विन को लंबे वक्त तक टीम इंडिया से बाहर रहना पड़ा. अश्विन के जीवन में एक वक्त ऐसा आ गया था जब उन्होंने क्रिकेट छोड़ने का फैसला कर लिया था. वे काफी वक्त तक एक कमरे में बंद रहे. वे मानसिक रूप से काफी परेशान हो गए थे.
दरअसल अश्विन ने हाल ही में अपने जीवन के सबसे बुरे दौर की बात की. उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस को एक इंटरव्यू दिया है. इसमें अश्विन ने कहा, ''मैं क्रिकेट छोड़ने के बारे में सोच रहा था. मैं खुद से सवाल करता था कि ये क्या कर रहा हूं. फिर मैंने सोचा कि जो भी करूंगा जीवन, बेहतरीन करूंगा. मैं एमबीए करने के बाद मार्केटिंग में काम करता. मैंने काफी वक्त तक खुद को एक कमरे में बंद रखा. मैं रोया भी बहुत.''
अश्विन के लिए विश्व कप 2023 काफी अहम मौका रहा. उन्हें टीम इंडिया की ओर से एक मैच खेलने का मौका मिला. अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच खेला था. इसमें 1 विकेट लिया था. अश्विन विश्व कप के बाद दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ खेले. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में शानदार गेंदबाजी की. अश्विन ने इस सीरीज में टेस्ट करियर के 500 विकेट भी पूरे किये.
अगर अश्विन के अब तक के करियर पर नजर डालें तो वह शानदार रहा है. लेकिन उन्हें उतार-चढ़ाव का सामना भी करना पड़ा है. अश्विन ने 100 टेस्ट मैच खेलते हुए 516 विकेट लिए हैं. उन्होंने इस दौरान 36 बार पांच या इससे ज्यादा विकेट लिए हैं. अश्विन 116 वनडे मैच भी खेल चुके हैं. इसमें 156 विकेट लिए हैं. वे टीम इंडिया के लिए 65 टी20 मैचों में 72 विकेट ले चुके हैं.
यह भी पढ़ें : CSK vs RCB: IPL 2024 से पहले चेन्नई के 3 खिलाड़ी चोटिल, एक तो एंबुलेंस से पहुंचा था अस्पताल