Ravichandran Ashwin India vs West Indies: भारतीय टीम वनडे सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार जीत हासिल करने के बाद वेस्टइंडीज दौरे पर जाएगी. टीम इंडिया वेस्टइंडीज में 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. इस दौरे के लिए भारत ने वनडे टीम की घोषणा कर दी है. हालांकि रविचंद्रन अश्विन को इसमें जगह नहीं दी गई है. स्पिन गेंदबाज अश्विन मार्च 2022 के बाद भारतीय टीम में वापसी नहीं कर पाए हैं. हाल ही में अश्विन वेस्टइंडीज और भारत के बीच खेले गए एक मैच को लेकर प्रतिक्रिया दी. 


'हिन्दुस्तान टाइम्स' पर छपी एक खबर के मुताबिक अश्विन ने टीम इंडिया के एक मैच का जिक्र करते हुए कहा, ''भारत एक टेस्ट मैच में 120 रनों का पीछा कर रहा था. उस समय मुझे लगा कि भारत के लिए वेस्टइंडीज में टेस्ट मैच जीतने का यह सबसे अच्छा मौका है. लेकिन मैं काफी क्रिकेट खेलने के बाद अब यह कह सकता हूं कि वह 120 रन वाली विकेट नहीं थी. भारत की हार के बाद मैं एक फैन के रूप में दुखी हुआ था.''


गौरतलब है कि 1997 में टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच एक टेस्ट मैच खेला गया था. ब्रिजटाउन में खेले गए इस मुकाबले में भारत को जीत के लिए 120 रन बनाने थे. लेकिन टीम इंडिया दूसरी पारी में 81 रनों पर ऑल आउट हो गई थी. इससे पहले इंग्लैंड ने पहली पारी में 298 रन और दूसरी पारी में 140 रन बनाए थे. इसके जवाब में भारतीय टीम ने पहली पारी में 319 रन बनाए. जबकि दूसरी पारी में टीम इंडिया 81 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.


यह भी पढ़ें : Rishabh Pant की तूफानी मैच विनिंग पारी पर गर्लफ्रेंड ईशा ने दिया रिएक्शन, ऐसे जाहिर की खुशी


Ben Stokes ने जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था वनडे करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर, इंग्लैंड ने दर्ज की थी शानदार जीत