Ravichandran Ashwin Retirement: रविचंद्रन अश्विन ने गाबा टेस्ट के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट खेला गया, जो ड्रॉ पर समाप्त हुआ. इस मैच के बाद अश्विन ने अपने रिटायरमेंट का एलान किया. भारतीय स्पिनर ने रिटायरमेंट की स्पीच में चार साथी खिलाड़ियों का खास जिक्र किया. तो आइए जानते हैं कि अश्विन ने किन खिलाड़ियों की बात की. 


अश्विन ने अपनी रिटायरमेंट स्पीच में रोहित शर्मा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा की बात की. अश्विन ने कहा, "मैंने रोहित और मेरे कई बाकी साथियों के साथ बहुत मजा किया, बहुत सारी यादें साझा कीं. हमने पिछले कुछ सालों में उनमें से कुछ को खो दिया है, हम ओजी का आखिरी समूह हैं, मैं कह सकता हूं कि ड्रेसिंग रूम में बचे हुए हैं. मैं इसे ड्रेसिंग रूम में अपना आखिरी दिन मार्क कर सकता हूं. मेरे पास शुक्रिया बोलने के लिए बहुत सारे लो, लेकिन अगर मैंने बीसीसीआई और अपने साथियों का शुक्रिया नहीं किया तो मैं अपने कर्तव्यों में फेल हो जाऊंगा."


आगे बात करते हुए अश्विन ने कहा, "मैं उनमें से कुछ का नाम लेना चाहता हूं, सभी कोच जो मेरे इस सफर का हिस्सा रहे, खासकर रोहित, विराट, अजिंक्य, पुजारा, जिन्होंने बल्ले से कई कैच पकड़े और पुरुषों को कई विकेट दिए हैं, जिन्हें मैंने कई सालों में हासिल किया."


रविचंद्रन अश्विन का अंतर्राष्ट्रीय करियर 


गौरतलब है कि अश्विन ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 106 टेस्ट, 116 वनडे और 65 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले. टेस्ट की 200 पारियों में उन्होंने 24.00 की औसत से 537 विकेट झटके, जिसमें मैच बेस्ट फिगर 13/140 का रहा. इसके अलावा वनडे की 114 पारियों में उन्होंने 33.20 की औसत से 156 विकेट अपने नाम किए. बाकी टी20 इंटरनेशनल की 65 पारियों में अश्विन ने 72 विकेट झटके. 


 


ये भी पढ़ें...


Ravichandran Ashwin Retirement: प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित की जगह बुमराह का साथ क्यों चाहते थे अश्विन? संन्यास के हुआ खुलासा