नई दिल्ली: क्रिकेट के मैदान पर बल्लेबाजों को अपनी फिरकी गेंदबाजी से परेशान करने वाले टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी आर अश्विन अब राजनीति में गुगली फेंक रहे हैं.
दरअसल तमिलनाडु की सत्ताधारी पार्टी एआईएडीएमके की महासचिव शशिकला को लेकर अश्विन ने ट्वीट कर कटाक्ष किया है. अश्विन ने अपने ट्वीट में कहा, "तमिलनाडु में युवाओं के लिए जल्द ही 234 नौकरियां आने वाली हैं."
अश्विन का इशारा तमिलनाडु विधानसभा पर था, जिसमें 234 सीटें हैं.
आपको बता दें कि मौजूदा सीएम ओ पनीरसेल्वम के इस्तीफे के बाद शशिकला के सीएम बनने का रास्ता साफ हो गया. खुद पनीरसेल्वम ने सीएम पद के लिए शशिकला के नाम की पेशकश की.
AIADMK के विधायकों ने शशिकला को विधायक दल का नया नेता चुना लिया. शशिकला मंगलवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकती हैं.
आपको बता दें कि शशिकला के सीएम चुने जाने पर विपक्षी पार्टियों के साथ पार्टी में भी विरोध हो रहा है. एआईडीएमके से निष्कासित नेता शशिकला पुष्पा ने विरोध जताया है. इसके साथ ही डीएमके नेता स्टालिन ने भी शशिकला विरोध किया है. कांग्रेस के नेता पी चिंदबरम ने भी शशिकला पर हमला किया है.