Ashwin-Dhoni: अश्विन ने भारतीय टीम मैनेजमैंट पर कसा तंज, धोनी की कप्तानी का दिया उदाहरण
Indian Cricket Team: रविचंद्रन अश्विन को WTC फाइनल 2023 में भारतीय टीम मैनेजमेंट द्वारा उन्हें प्लेइंग 11 से बाहर रखने के फैसले पर सभी ने हैरानी जताई थी.
Ravichandran Ashwin Takes Dig At Indian Team Management: भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल मुकाबले में 209 रनों की हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया को इस मुकाबले में हार के बाद से लगातार आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. कप्तान रोहित शर्मा सहित टीम मैनेजमेंट को भी इस आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. इसमें प्लेइंग 11 में रविचंद्रन अश्विन को टीम में शामिल ना करने का फैसला सभी के लिए सबसे ज्यादा हैरानी भरा रहा.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले में अश्विन की कमी साफतौर पर भारतीय टीम में महसूस की गई. ऑस्ट्रेलियाई टीम में बाएं हाथ के बल्लेबाजों की संख्या अधिक होने के बावजूद अश्विन को बाहर रखने का फैसला पूरी तरह से गलत साबित हुआ. टीम मैनेजमेंट के इस फैसले पर रिकी पोंटिंग और सौरव गांगुली सहित कई पूर्व दिग्गजों ने सवाल खड़े किए थे.
वहीं अब अश्विन ने भी इस पर तंज कसा है. अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि हम यह समझ सकते हैं कि पिछले 10 सालों में एक भी आईसीसी खिताब ना जीत पाने से फैंस के बीच काफी गुस्सा है. फैंस अब सोशल मीडिया पर किसी खिलाड़ी को ड्रॉप या फिर शामिल करने पर चर्चा करते हैं. मैं सिर्फ यह कहना चाहता कि एक रात में कोई खिलाड़ी अच्छा या खराब नहीं हो जाता.
अश्विन ने बताया धोनी की कप्तानी में क्या था खास
रविचंद्रन अश्विन ने आगे बात करते हुए कहा कि हम में से काफी सारे लोग महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी की बात करते हैं. उन्होंने क्या किया था? उन्होंने चीजों को काफी साधारण तरीके से रखा था. उनकी कप्तानी के दौरान जब मैं खेला था. वह 15 खिलाड़ियों की ही टीम चुनते थे. पूरे साल वही 15 खिलाड़ी और प्लेइंग 11 तय रखते थे और उसी के साथ मैदान पर उतरते थे. टीम में सुरक्षा की भावना किसी भी खिलाड़ी के लिए बेहद महत्वपूर्ण है.
यह भी पढ़ें...