WTC Final: ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान कप्तान रोहित शर्मा को 'टिप्स' देते नजर आए रविचंद्रन अश्विन, वीडियो वायरल
IND vs AUS: रवि अश्विन ड्रिंक्स ब्रेक के वक्त टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को टिप्स देते नजर आए. इस दौरान रोहित शर्मा और रवि अश्विन के साथ मोहम्मद सिराज और उमेश यादव भी थे.
Ravi Ashwin & Rohit Sharma Viral Photo: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया के सामने ऑस्ट्रेलिया की चुनौती है. दोनों टीमें ओवल के मैदान पर आमने-सामने है. इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत अच्छी नहीं रही. कंगारू टीम के टॉप-3 बल्लेबाज जल्दी पवैलियन लौट गए, लेकिन इसके बाद ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ के बीच 200 रनों से अधिक की पार्टनरशिप हुई. टीम इंडिया के गेंदबाज पूरे दिन विकेट के लिए तरसते रहे.
रोहित शर्मा को ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान रवि अश्विन की 'टिप्स...
बहरहाल, सोशल मीडिया पर एक फोटो तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, रवि अश्विन ड्रिंक्स ब्रेक के वक्त टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को टिप्स देते नजर आए. इस दौरान रोहित शर्मा और रवि अश्विन के साथ मोहम्मद सिराज और उमेश यादव भी नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह फोटो खूब वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
Ravi Ashwin was carrying drinks during the drinks break to share some inputs.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 7, 2023
He's contributing even after not playing the match! pic.twitter.com/8qcg6jATLA
रवि अश्विन को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बनाया गया
इससे पहले रवि अश्विन को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बनाया गया. दरअसल, रवि अश्विन की जगह भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट ने तेज गेंदबाज उमेश यादव पर भरोसा जताया. जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स समेत कई दिग्गजों ने रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट के फैसले पर उठाए. रिकी पोंटिंग समेत कई दिग्गजों ने कहा कि रवि अश्विन शानदार गेंदबाज हैं. रवि अश्विन को टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होना चाहिए था. बहरहाल, रवि अश्विन ड्रिंक्स ब्रेक के वक्त टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को टिप्स देते नजर आए. अब सोशल मीडिया यूजर्स एक बार रवि अश्विन पर लगातार अपनी राय दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें-