IND vs ENG: रविचंद्रन अश्विन ने 100वें टेस्ट में बरपाया कहर, पंजा खोल अंग्रेजों की तोड़ी कमर
Ravichandran Ashwin: रविचंद्रन अश्विन धर्मशाला में अपने करियर का 100वां टेस्ट खेल रहे हैं. इस मुकाबले में इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान बॉलिंग करते हुए भारतीय स्पिनर ने पंजा खोल दिया.
Ravichandran Ashwin Five Wicket Haul: रविचंद्रन अश्विन धर्मशाला में अपने करियर का 100वां टेस्ट खेल रहे हैं. इस मुकाबले में इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान बॉलिंग करते हुए भारतीय स्पिनर ने पंजा खोल दिया. उन्होंने इंग्लैंड के विकेटकीपर बैटर बेन फोक्स को आउट कर पांचवां विकेट झटका. वहीं इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान बॉलिंग करते हुए अश्विन ने 4 विकेट चटकाए थे, जहां वह पंजा खोलने से चूक गए थे. लेकिन इस बार अश्विन ने पंजा खोल अंग्रेजों की कमर तोड़ दी.
अश्विन के आगे इंग्लिश बैटर्स पूरी तरह नज़र आए. उन्होंने इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स को बड़े ही शानदार तरीके से बोल्ड किया था. सीरीज़ में अश्विन लगातार शानदार प्रदर्शन करते हुए दिख रहे हैं. हर मैच में अश्विन ने विकेट झटके हैं. अब वह सीरीज़ में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज़ बन गए. इसी सीरीज़ में भारतीय स्पिनर ने 500 टेस्ट विकेट का आंकड़ा छुआ था.
हैदराबाद में खेले गए सीरीज़ के पहले टेस्ट में उन्होंने दोनों पारियों में क्रमश: 3-3 विकेट झटके थे. इसके बाद विशाखापटनम में खेले गए दूसरे टेस्ट की दोनों पारियों में उन्होंने 0 और 3 विकेट लिए. फिर राजकोट में खेले गए तीसरे टेस्ट में उन्होंने 1-1 विकेट झटका. इसके बाद रांची में खेले गए चौथे टेस्ट में उन्होंने 1 और 5 विकेट झटके. अब धर्मशाला टेस्ट में वह कमाल करते हुए दिख रहे हैं.
अब तक ऐसा रहा टेस्ट करियर
नवंबर, 2011 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ दिल्ली में टेस्ट डेब्यू करने वाले अश्विन 100वां टेस्ट खेल रहे हैं. इन मैचों की 186 पारियों में उन्होंने 516 विकेट चटका लिए हैं. धर्मशाला में वह 100वां टेस्ट खेल रहे हैं. अब तक उनका मैच बेस्ट फिगर 13/140 का रहा है.
इसके अलावा उन्होंने बैटिंग में भी कमाल किया है. इस दौरान उन्होंने 141 पारियों में बैटिंग करते हुए 26.26 की औसत से 3309 रन बना लिए हैं. उन्होंने 5 शतक और 14 अर्धशतक लगा लिए हैं, जिसमें उनका हाई स्कोर 124 रनों का रहा है.
ये भी पढ़ें...
IND vs ENG: अश्विन के सामने इंग्लैंड की हालत हुई पतली, स्पिन के दम पर तोड़ा कपिल का रिकॉर्ड