IPL के बाद अब इस लीग में खेलेंगे Ravichandran Ashwin, जानें टीम इंडिया को इससे कैसे होगा फायदा
Ashwin TNCA: राजस्थान रॉयल्स के स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन आईपीएल के बाद अब क्लब क्रिकेट में खेलेंगे. इसको लेकर उन्होंने तैयारी शुरू कर दी है.
![IPL के बाद अब इस लीग में खेलेंगे Ravichandran Ashwin, जानें टीम इंडिया को इससे कैसे होगा फायदा ravichandran ashwin will play in club cricket Tamil Nadu Cricket Association IPL के बाद अब इस लीग में खेलेंगे Ravichandran Ashwin, जानें टीम इंडिया को इससे कैसे होगा फायदा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/10/04e3917f7b586dce5923aee0e3fe3130_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ravichandran Ashwin Tamil Nadu Cricket Association IPL 2022: टीम इंडिया के अनुभवी स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन इंटरनेशनल क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन कर चुके हैं. इसके साथ-साथ वे आईपीएल में भी खतरनाक गेंदबाजी कर चुके हैं. अश्विन अब क्लब टीम के लिए खेलने की तैयारी में जुट गए हैं. इसको लेकर उनका कहना है कि एक जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पांचवें टेस्ट से पहले लाल गेंद के क्रिकेट में खुद को ढालने के लिये उन्होंने यह फैसला लिया है. भारतीय टीम 15 जून को इंग्लैंड रवाना होगी जहां एडबस्टन में लीसेस्टरशर के खिलाफ अभ्यास मैच खेलना है.
अश्विन ने टीएनसीए प्रथम श्रेणी सेमीफाइनल और फाइनल में एमआरसी ए के लिये खेलने का फैसला किया है. आईपीएल में वह राजस्थान रॉयल्स टीम में थे जो फाइनल तक पहुंची थी. उन्होंने कहा, ‘‘प्रथम श्रेणी मैच खेलने का मकसद टी20 से लाल गेंद के प्रारूप में ढलना है. यह सब कार्यभार प्रबंधन की बात है। उम्र और अनुभव के साथ आप चतुर होते जाते हैं.’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं वही करने की कोशिश कर रहा हूं. मैं अपने खेल का मजा ले रहा हूं और इंग्लैंड में भी वही करना चाहता हूं. मुझे लगता है कि मैं बल्ले और गेंद से योगदान दे सकता हूं. मैं अपनी फिटनेस पुख्ता रखना चाहता हूं.’’
हाल ही में भारत के लिये सर्वोच्च विकेट लेने वाले अनिल कुंबले (619 विकेट) के बाद दूसरे गेंदबाज (442) बने अश्विन ने कहा, ‘‘मैने अपने खेल पर बहुत मेहनत की है और मैं बहुत सोचता हूं. मैं अपने खेल से खुश हूं और बहुत आगे के लक्ष्य नहीं बनाता.’’
यह भी पढ़ें : Virat Kohli News: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने कोहली को बैटिंग को लेकर दिया सुझाव, बताया कैसे कम हो सकती है परेशानी
IND vs SA T20: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी ने ऋषभ पंत का किया बचाव, कप्तानी को लेकर कही यह बात
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)