Ravichandran Ashwin India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 सितंबर से वनडे सीरीज खेली जाएगी. इसके लिए हाल ही ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम का एलान किया है. इसमें रविचंद्रन अश्विन की वापसी हुई है. अश्विन भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले एक घरेलू लीग में खेलेंगे. वे इस समय बैंगलोर की नेशनल क्रिकेट एकेडमी में हैं और प्रैक्टिस कर रहे हैं. इसके बाद मंगलवार को एक लोकल लीग में खेलेंगे. यह तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन आयोजितन करवा रहा है. 


अश्विन मंगलवार को वीएपी ट्रॉफी वनडे लीग में खेलेंगे. क्रिकबज की एक खबर के मुताबिक तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकारी ने कहा, ''अश्विन मैदान पर वक्त बिताना चाहते हैं और वनडे मैच उनके लिए अच्छा मौका होगा. वे हाल ही में नेशनल क्रिकेट एकेडमी गए थे. यहां उन्होंने स्पिन बॉलिंग कोच साईराज बहुतुले के साथ स्किल पर काम किया. वे किसी भी तरह की चुनौती के लिए तैयार हैं.''


अश्विन की भारत की वनडे टीम में लंबे वक्त के बाद वापसी हुई है. उन्होंने टीम इंडिया के लिए आखिरी वनडे जनवरी 2022 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था. अश्विन टीम इंडिया के लिए 113 वनडे मैच खेल चुके हैं. इस दौरान 151 विकेट लिए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 25 रन देकर 4 विकेट लेना रहा है. अश्विन ने भारत के लिए 94 वनडे मैचों में 489 विकेट लिए हैं. वे 65 टी20 मैचों में 72 विकेट ले चुके हैं. 


बता दें कि विश्व कप 2023 से ठीक पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इसका पहला मैच 22 सितंबर को मोहाली में आयोजित होगा. वहीं दूसरा मैच 24 सितंबर को इंदौर में खेला जाएगा. इसके बाद सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच राजकोट में 27 सितंबर को खेला जाएगा.


यह भी पढ़ें : Yuvraj Singh Six Sixes: आज के ही दिन 16 साल पहले आया था डरबन में युवराज सिंह का तूफान, स्टुअर्ट ब्रॉड को लगाए थे लगातार 6 छक्के