टीम इंडिया के क्रिकेटर लॉकडाउन के दौरान अपने घरों में कैद हैं. हालांकि इस मुश्किल वक्त में भारतीय खिलाड़ी वीडियो संदेश के जरिए लोगों से घरों में रहने की अपील कर रहे हैं. टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने अपनी तलवारबाजी के जरिए लोगों को जागरुक करने का अनोखा तरीका निकाला है. हालांकि बल्ले से तलवारबाजी देखकर फैंस ने क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद तलवारबाजी सिखाने की मांग कर दी है.


रवींद्र जडेजा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में जडेजा टीम इंडिया की ड्रेस में नज़र आ रहे हैं. जडेजा बल्ले से एक शॉट लगाते हैं और फिर अपना तलवारबाजी स्टाइल जश्व मानने लगते हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा, ''मैं घर पर सुरक्षित हों या आप लोग घर पर रह रहे हैं.''



रवींद्र जडेजा ने अपने इस वीडियो के जरिए लोगों से घरों में रहने की अपील की. जडेजा ने कहा, ''अभी भी कोरोना वायरस के खिलाफ लंबी लड़ाई बाकी है. हम सब अपनी भूमिका निभा रहे हैं. लोगों की जान बचाने के लिए घर पर रहें.''


हालांकि फैंस को जडेजा का यह अंदाज काफी पसंद आया. एक फैन ने मांग की कि आपको क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद तलवारबाजी सिखानी चाहिए.



बता दें कि लॉकडाउन के दौरान जडेजा की तलवारबाजी के चर्चे विदेशों में भी है. ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी डेविड वार्नर ने लॉकडाउन के दौरान बल्ले से तलवारबाजी करने के कई वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं.


एक हफ्ते में क्रिकेट के मैदान पर लौटेंगे इंग्लैंड के खिलाड़ी, पहले गेंदबाज शुरू करेंगे ट्रेनिंग