चैंपियंस ट्रॉफी में हर भारतीय से आगे निकले रविंद्र जडेजा
बर्मिंघम: चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ने आज बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. जडेजा भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने दिग्गज तेज गेंदबाज जहीर खान को पीछे छोड़ते हुए चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा 16 विकेट लिए हैं. इससे पहले जहीर खान चैंपियंस ट्रॉफी में 15 विकेट लेकर भारत के सबसे सफल गेंदबाज थे.
रविंद्र जडेजा ने इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ 2 विकेट, साउथ अफ्रीका के खिलाफ 1 विकेट और आज बांग्लादेश के खिलाफ 1 विकेट अपने नाम किया. बता दें कि आज भारत ने बांग्लादेश को दूसरे सेमीफाइनल में 9 विकेट से हरा दिया और फाइनल में प्रवेश कर गई. फाइनल में भारत का मुकाबला पाकिस्तान से होगा.
भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 40.1 ओवर में 1 विकेट खोकर 265 रन बनाए. भारत के लिए सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 129 गेंदों में नाबाद 123 रन बनाए. वहीं कप्तान विराट कोहली ने 78 गेंद में नाबाद 96 रन बनाए. ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ने 46 रन की पारी खेली.
वहीं भारतीय गेंदबाज़ों की शानदार गेंदबाज़ी की बदौलत बांग्लादेश की टीम 50 ओवरों में महज़ 264 रन ही बना सकी. बर्मिंघम में खेले गए चैम्पियंस ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में जसप्रीत बुमराह, केदार जाधव और भुवनेश्वर कुमार के आगे बांग्लादेश की टीम बड़ा स्कोर बनाने में नाकामयाब रही.