Ravindra Jadeja And Kuldeep Yadav Video: भारतीय टीम ने पहले वनडे मैच में वेस्टइंडीज को 5 विकेट से हरा दिया. इस तरह टीम इंडिया 3 वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है. इस मैच में भारत के लिए कुलदीप यादव और रवीन्द्र जडेजा ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया. कुलदीप यादव ने वेस्टइंडीज के 4 खिलाड़ियों को आउट किया. जबकि रवीन्द्र जडेजा ने 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. वहीं, सोशल मीडिया पर मैच के बाद रवीन्द्र जडेजा और कुलदीप यादव के बीच बातचीत का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में रवीन्द्र जडेजा और कुलदीप यादव एक-दूसरे से बातचीत कर रहे हैं. इस वीडियो में रवीन्द्र जडेजा अपने साथी खिलाड़ी कुलदीप यादव से सवाल पूछते हैं, जिसका वह मजेदार जवाब देते हैं. इसके अलावा दोनों खिलाड़ी विराट कोहली के कैच और टीम इंडिया के प्रदर्शन पर अपनी बात रख रहे हैं.
बीसीसीआई ने शेयर किया मजेदार वीडियो
बीसीसीआई ने रवीन्द्र जडेजा और कुलदीप यादव के बीच बातचीत का वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. गौरतलब है कि पहले वनडे मैच में भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी की. खासकर, टीम इंडिया के स्पिनरों ने... कुलदीप यादव और रवीन्द्र जडेजा ने मिलकर वेस्टइंडीज के 7 बल्लेबाजों को पवैलियन का रास्ता दिखाया. इस शानदार गेंदबाजी के आगे वेस्टइंडीज के बल्लेबाज महज 114 रनों पर ऑलआउट हो गए. भारत ने 5 विकेट खोकर 22.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया.
ये भी पढ़ें-
IND vs WI: विराट कोहली और रोहित शर्मा की तारीफ में कुलदीप यादव ने पढ़े कसीदे, कही ये बड़ी बात
MLC 2023: एलिमिनेटर में एमआई न्यूयॉर्क ने वाशिंगटन फ्रीडम को हराया, डेवाल्ड ब्रेविस चमके