Photos: रवींद्र जडेजा ने वाइफ रिवाबा के साथ आशापुरा मां के किए दर्शन, शेयर की तस्वीरें
Ravindra Jadeja IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 12 जुलाई से टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इससे पहले रवींद्र जडेजा वाइफ रिवाब के साथ मंदिर दर्शन करने पहुंचे.
Ravindra Jadeja Rivaba Ashapura Temple: भारतीय टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा वाइफ रिवाबा के साथ आशापुरा माता के दर्शन करने पहुंचे. उनकी वाइफ ने ट्विटर पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. जडेजा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद ब्रेक पर हैं. उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया है. इससे पहले वे परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं. जडेजा ने कुछ दिनों पहले फार्म हाउस की तस्वीरें शेयर की थीं. इसमें घोड़ों के साथ नजर आए थे.
दरअसल रवींद्र जडेजा की वाइफ रिवाबा ने कुछ तस्वीरें ट्वीट की हैं. ये तस्वीरें कच्छ के आशापुरा माता मंदिर की हैं. रिवाबा और रवींद्र जडेजा दोनों ने आशापुरा माता के दर्शन किए. इन तस्वीरों को कुछ ही समय में 3 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया. वहीं कई फैंस ने कमेंट भी किए. जडेजा 12 जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल किए गए हैं. वे जल्द ही वेस्टइंडीज के लिए टीम इंडिया के साथ रवाना होंगे. जडेजा इससे पहले भी कई मौकों पर मंदिर जा चुके हैं.
गौरतलब है कि जडेजा टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं. उन्होंने भारत के लिए अब तक 65 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 2706 रन बनाए हैं. जडेजा ने इस फॉर्मेट में 3 शतक और 18 अर्धशतक लगाए हैं. वे 268 विकेट भी ले चुके हैं. जडेजा ने भारत के लिए 174 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 2526 रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में 13 अर्धशतक लगा चुके हैं. टीम इंडिया के इस ऑलराउंडर ने वनडे में 191 वकेट लिए हैं.
ॐ ऐंग ह्लिम क्लिं आशापुराय: विच्चे:।
— Rivaba Ravindrasinh Jadeja (@Rivaba4BJP) June 28, 2023
આજરોજ માતાના મઢ, કચ્છ ખાતે દેશ દેવી માઁ આશાપુરાના દર્શન કરી ધન્યતા અનુભવી તેમજ સૌની સુખાકારી માટે માં ને પ્રાર્થના કરી.
🙏🏻આશાપુરા માત કી જય.. 🙏🏻 pic.twitter.com/BN8mJg816n
अपडेट जारी है...
यह भी पढ़ें : Watch: ईशान किशन ने शुरू की वेस्टइंडीज दौरे की तैयारी, वीडियो में देखें कैसे खेले शानदार शॉट