IND vs AUS: नागपुर टेस्ट में गेम चेंजर रहे ये खिलाड़ी, पढ़ें भारत की बड़ी जीत में कैसे निभाई अहम भूमिका
Border-Gavaskar Trophy 2023: भारतीय टीम ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पहला मैच एक पारी और 132 रनों से जीत लिया है. इस मैच में कई खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए गेम चेंजर साबित हुए.
IND vs AUS 1st Nagpur Test: नागपुर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने एक पारी और 132 रनों की बड़ी जीत दर्ज की. टीम की इस जीत में कुछ खिलाड़ियो ने अहम किरदार अदा किया. भारतीय टीम बैटिंग और बॉलिंग दोनों ही जगह अच्छी लय में दिखाई दी. स्लो पिच पर भारतीय स्पिनर कहर बनकर टूटे. वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार शतकीय पारी खेली. आइए जानते हैं टीम के लिए कौन से खिलाड़ी गेम चेंजर रहे.
1 रवींद्र जडेजा
करीब पांच महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट मे वापसी करने वाले रवींद्र जडेजा ने शानदार ऑलराउंड परफॉर्मेंस का मुज़ाहिरा पेश किया. उन्होंने इस मैच में गेंदबाज़ी करते हुए कुल 7 विकेट झटके और बल्लेबाज़ी करते हुए पहली पारी में 70 रनों की पारी खेली. जडेजा ने पहली पारी में 5 विकेट चटकाए. उन्हें इस शानदार प्रदर्शन के चलते ‘मैन ऑफ मैच’ से नवाज़ा गया.
2 आर अश्विन
टीम के स्टार स्पिनर आर अश्विन ने इस मैच की दोनों पारियों में कुल 8 विकेट अपने नाम किए. इसमें उन्होंने दूसरी पारी में गेंदबाज़ी करते हुए 5 विकेट झटके और ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर ला खड़ा कर दिया. इस मैच में उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 31वीं बार एक पारी में 5 विकेट (5 विकेट हॉल) लिए.
3 रोहित शर्मा
कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में अपना अहम योगदान दिया. रोहित शर्मा ने टर्निंग ट्रैक पर कुल 344 मिनट बैटिंग करके 120 रनों की शानदार पारी खेली. रोहित की इस पारी से टीम को पहली पारी में 400 रनों तक पहुंचने में काफी मदद मिली.
4 अक्षर पटेल
स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी दोनों ही डिपार्टमेंट मे शानदार काम किया. भारत की ओर से पहली पारी में 9वें नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए अक्षर पटेल ने 10 चौके और एक छक्के की मदद से 84 रनों की शानदार पारी खेली. उनकी इस पारी की बदौलत टीम इंडिया एक अच्छा स्कोर बना सकी. वहीं इस मैच में उन्होंने विकेट भी चटकाया.
ये भी पढ़ें...