Hardik Pandya and Ravindra Jadeja: एशिया कप (Asia Cup) में रविवार को हुए भारत-पाक (IND vs PAK) मैच में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) 'प्लेयर ऑफ दी मैच' रहे थे. उन्होंने पहले गेंदबाजी में 25 रन देकर 3 विकेट झटके और बाद में बल्लेबाजी में 17 गेंद पर ताबड़तोड़ 33 रन बनाए. जब भारतीय टीम को जीत के लिए 3 गेंद पर 6 रन की दरकार थी, तब हार्दिक पांड्या ने ही छक्का जड़कर भारत को जीत दिलाई थी. इस पर जब रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने हार्दिक से सवाल पूछा तो उन्होंने मजेदार जवाब दिया.


जडेजा ने पूछा, 'आखिरी ओवर में आपके दिमाग में क्या चल रहा था?' इस पर पांड्या ने कहा, 'सात रन मुझे कुछ ज्यादा लग नहीं रहे थे. क्योंकि लेफ्ट आर्म स्पिनर था. पांच फिल्डर थे बाउंड्री पर लेकिन मुझे उससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा था. क्योंकि अगर वो 5 क्या 10 भी होते तो भी मुझे तो मारना ही था. तो मुझे उससे फर्क नहीं पड़ रहा था. मुझे पता था कि मुझसे ज्यादा दबाव गेंदबाज पर होगा.'


जडेजा ने इस दौरान हार्दिक से पिछली बार एशिया कप के दौरान लगी चोट से जुड़ा सवाल भी पूछा. एशिया कप 2018 में इसी मैदान पर हार्दिक इस कदर चोटिल हो गए थे कि उन्हें स्ट्रेचर पर बाहर ले जाना पड़ा था. इस पर हार्दिक ने कहा, 'मुझे सब याद आ रहा था. मैं यहां से स्ट्रेचर पर बाहर गया था, वही ड्रेसिंग रूम था. मुझे तो एक उपलब्धि सा लगता है कि जैसे चीजें हुई थी और फिर आज मैं यहां हूं तो यह यात्रा बहुत सुंदर लगती है. मैं यहां नितिन पटेल और सोहम देसाई को भी श्रेय दूंगा. इन्हीं की बदौलत मेरी इतनी अच्छी वापसी हो पाई.'






हार्दिक पांड्या भी यहां रवींद्र जडेजा से सवाल पूछते नजर आते हैं. पांड्या पूछते हैं, 'आप बताइये आज आपका बैटिंग ऑर्डर थोड़ा अलग था, परिस्थिति भी अलग थी. आपने बाएं हाथ के गेदंबाज के खिलाफ चांस लिया, आपके आज के मैच के दौरान माइंडसेट क्या था?' इस पर जडेजा कहते हैं, 'मुझे बैटिंग में प्रमोट किया तो मैंने सोचा कि मैं स्पिनर्स के खिलाफ रिस्क लूंगा. हम अपनी साझेदारी के दौरान आपस में जो बात कर रहे थे कि हम अपने शॉट खेलेंगे उससे भी काफी मदद हुई.'


यह भी पढ़ें...


Iranian Women in Football Stadium: 40 साल में पहली बार हुआ ऐसा, ईरान की महिलाओं ने स्टेडियम जाकर देखा घरेलू फुटबॉल मैच


Virat Kohli: मेंटल हेल्थ से जुड़े सवाल पर कोहली ने फिर से तोड़ी चुप्पी, बोले- 'हां, मैं मानसिक तौर पर कमजोर महसूस कर रहा था'