इंग्लैंड के खिलाफ शुक्रवार को सीरीज शुरू होने से पहले टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर सामने आई है. टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा दो महीने के अंतराल के बाद मैदान पर वापसी की है. रवींद्र जडेजा अंगूठे की चोट से पूरी तरह से उबर चुके हैं और उन्होंने गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी की प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है.


रवींद्र जडेजा ने खुद मैदान पर वापसी की जानकारी दी है. जडेजा ने मैदान पर वापसी का वीडियो भी शेयर किया. जडेजा ने लिखा, ''दो महीने के बाद बल्ले और गेंद को थामकर अच्छा लग रहा है.''



रवींद्र जडेजा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सिडनी टेस्ट की पहली पारी में के दौरान बल्लेबाजी करते हुए चोटिल हो गए थे. स्कैन करवाने के बाद रवींद्र जडेजा के अंगूठे में फ्रैक्चर होने की जानकारी सामने आई थी. फ्रैक्चर होने की वजह से ही डॉक्टर्स ने जडेजा को 8 हफ्तों तक मैदान से दूर रहने की सलाह दी थी.


CSK को मिली बड़ी राहत


अंगूठे की चोट की वजह से रवींद्र जडेजा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट और इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाए. रवींद्र जडेजा को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भी टीम में शामिल नहीं किया गया है. जडेजा वनडे सीरीज का हिस्सा होंगे या नहीं इस पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है.


रवींद्र जडेजा के मैदान पर लौटने की वजह से चेन्नई सुपर किंग्स को भी बड़ी राहत मिली है. 9 अप्रैल से शुरू हो रहे आईपीएल के 14वें सीजन में जडेजा चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से बेहद ही अहम भूमिका में दिखाई देंगे.


Ind vs Eng T20I: रोहित शर्मा ने गेम प्लान से हटाया पर्दा, दोहरी भूमिका में दिखाई देंगे हार्दिक पांड्या