Ravindra Jadeja Brilliant Perfomance: भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करने में सफल रहे. दिल्ली में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में उन्होंने अपनी घातक बॉलिंग के चलते कंगारू टीम की कमर तोड़ दी. वह इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में 7 विकेट लेने में सफल रहे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रवींद्र जडेजा का यह अब तक का सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग प्रदर्शन है. यह उनकी गेंदबाजी का ही कमाल था जो ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी सिर्फ 113 रन बना पाया. इस दरम्यान उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में 80 विकेट भी पूरे किए. 


यह रिकॉर्ड बनाने वाले तीसरे भारतीय


रवींद्र जडेजा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने कंगारू टीम के विरुद्ध अब तक 80 विकेट लिए हैं. वैसे भारत की ओर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा 111 टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम दर्ज हैं. वहीं रविचंद्रन अश्विन ने कंगारुओं के विरुद्ध 103 विकेट लिए हैं. अब रवींद्र जडेजा 80 विकेट लेकर इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. 


जडेजा की शानदार वापसी


रवींद्र जडेजा चोट की वजह से पिछले कुछ महीनों से क्रिकेट नहीं खेल पाए थे. चोट की वजह से उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ भी टेस्ट सीरीज में शिरकत नहीं की. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में उनकी वापसी शानदार रही. उन्होंने नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट में कंगारुओं के खिलाफ 7 विकेट लिए थे. वहीं दिल्ली में वह 10 विकेट लेने में सफल रहे. इस तरह जडेजा अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 टेस्ट में कुल 17 विकेट झटक चुके हैं. इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने बैटिंग में भी जलवा बिखेरा. नागपुर टेस्ट में 70 रन की पारी खेलने वाले जडेजा ने दिल्ली में चल रहे दूसरे मुकाबले की पहली पारी में 26 रन बनाने में सफल रहे.


यह भी पढ़ें:


WTC Points Table: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट जीतने के बाद पांचवें नंबर पर पहुंचा इंग्लैंड, जानें बाकी टीमों का हाल