Aakash Chopra On Ravindra Jadeja: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मैच 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा. वहीं, इस सीरीज से पहले पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने बयान दिया है. दरअसल, आकाश चोपड़ा का मानना है कि बॉर्डर-गॉवस्कर ट्रॉफी से पहले रवींद्र जडेजा का फिट होना अहम है. उन्होंने कहा कि ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर चोट के कारण बॉर्डर-गॉवस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे. इस वजह से रवींद्र जडेजा का किरदार काफी अहम है. पूर्व भारतीय ओपनर ने कहा कि रवींद्र जडेजा का उपलब्ध होना सीरीज में बड़ा असर डाल सकता है.


रवींद्र जडेजा का टीम में होना क्यों है अहम?


आकाश चोपड़ा ने कहा कि रवींद्र जडेजा फिट हैं. पिछले दिनों उन्होंने रणजी ट्रॉफी में वापसी की. इस मैच में टीम इंडिया के ऑलराउंडर ने काफी विकेट झटके. उन्होंने कहा कि रवींद्र जडेजा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का हिस्सा हैं. इस खिलाड़ी का फिट होना भारतीय टीम के नजरिए से काफी अहम है. आकाश चोपड़ा कहते हैं कि ऋषभ पंत बॉर्डर-गॉवस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे. इसके अलावा श्रेयस अय्यर के खेलने पर संस्पेसबना हुआ है. ऐसे में रवींद्र जडेजा का फिट होना भारत के नजरिए से अहम है.


सूर्यकुमार यादव को मिलेगा डेब्यू का मौका?


आकाश चोपड़ा ने कहा कि बॉर्डर-गॉवस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में अगर श्रेयस अय्यर फिट नहीं होते हैं तो सूर्यकुमार यादव को आजमाया जा सकता है. हालांकि, रवींद्र जडेजा की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम का लोअर ऑर्डर बेहद कमजोर हो जाएगा. उन्होंने कहा कि श्रेयस अय्यर चोट की समस्या से जूझ रहे हैं, वह पूरी तरह से फिट नहीं हैं. श्रेयस अय्यर के फिट नहीं होने की स्थिति में सूर्यकुमार यादव को टेस्ट डेब्यू का मौका मिल सकता है, लेकिन रवींद्र जडेजा के बगैर टीम इंडिया का लोअर ऑर्डर बेहद कमजोर हो जाएगा.


ये भी पढ़ें-


Chris Gayle और अनिल कुंबले की भविष्यवाणी, कहा- ईशान किशन और अर्शदीप सिंह IPL की अगली पीढ़ी के सुपरस्टार


Ranji Trophy: हनुमा विहारी ने चोटिल होने के बावजूद एक हाथ से की बैटिंग, बताया दर्द के बाद भी क्यों खेले